बिजली सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत, अन्य एक मृत

Lineman repairing electricity dies due to electrocution, another one dead
बिजली सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत, अन्य एक मृत
हादसा बिजली सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत, अन्य एक मृत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महल डिवीजन के अंतर्गत  न्यू सुभेदार सब स्टेशन में लाइनमैन के पद पर कार्यरत महादेव भक्ते (56) साईं मंदिर के पास अयोध्यानगर निवासी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय उनके साथ 4 कर्मचारी थे। करंट लगने पर उनके सहयोगी कर्मचारी मानेवाड़ा रोड पर निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महादेव भक्ते मुलत: पारडसिंगा के रहने वाले थे। वह नागपुर में पत्नी और बेटी के साथ अयोध्यानगर में किराए के मकान में रहते थे। बुधवार को वह डयूटी पर गए। उनकी 4-12 की शिफ्ट में डयूटी थी। न्यू सुभेदार इलाके में एक मकान की बिजली गुल होने की शिकायत मिलने पर वह अपने 4 सहयोगियों के साथ बिजली विभाग वाहन को लेकर गए। वह मकान की बिजली का फाल्ट ढूंढ रहे थे। इस दौरान उन्हें करंट लग गया। सहयोगी कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें करंट से छुडाया। उसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

जहरीली दवा खाने वाले की मेयो अस्पताल में मौत
कोतवाली क्षेत्र में जहरीली दवा खाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम ऋषिकेश केशवराव खोत (30) है। उसने आत्महत्या क्यों की? इस बारे में पुलिस की छानबीन शुरू है। करीब एक माह से उसका उपचार शुरू था। पहले एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दसरा रोड, काशीबाई देवल के पीछे नागपुर निवासी ऋषिकेश खोत ने गत 16 जुलाई को घर में जहरीली दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से 19 जुलाई को उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया, 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई। मेयो पुलिस बूथ से सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक नीलकंठे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


 

Created On :   12 Aug 2021 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story