- Home
- /
- लिंक फेल : लर्निंग लाइसेंस के...
लिंक फेल : लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को करना पड़ रहा भारी इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा देने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लिंक फेल होने से घंटों तक लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया बाधित रही। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पूरे राज्य के प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों का कामकाज ठप रहा। इससे आरटीओ के अधिकारी भी परेशान नजर आए। लिंक शुरू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की है। पता चला कि एनआईसी द्वारा सुबह 10 बजे से ही लिंक शुरू नहीं की गई। दोपहर 3 बजे के बाद तक प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। अंतत: अधिकारियों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को राहत देते हुए मैन्युअल कामकाज शुरू किया, जिससे परीक्षार्थियों को राहत मिली।
नियमों का उल्लंघन
12 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही शासन द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उप-प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (पूर्व) में सोमवार को भारी भीड़ नजर आई। यहां सोशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आया। न तो कार्यालय प्रशासन इस मामले में जागरूक नजर आया, न ही शहर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई की गई। यहां एक वक्त में 100 से अधिक लोग मौजूद थे।
परीक्षार्थी को वापस नहीं भेजा
लिंक फेल होने की वजह से राज्यभर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। बावजूद इसके यहां लर्निंग लाइसेंस प्रात करने के लिए पहुंचे किसी परीक्षार्थी को हमने बैंरग नहीं लौटाया। यहां आए सभी लोगों का कामकाज पूर्ण किया गया है। लिंक फेल होना तकनीकी कारण है। इसके लिए एनआईसी जिम्मेदार है।
विनोद जाधव, उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, नागपुर
Created On :   6 July 2021 3:36 PM IST