पार्टनर के सिर पर मारी शराब की बोतल, गंभीर रुप से हुआ घायल- जानिए अन्य मारपीट की वारदातें

Liquor bottle hit on partners head, seriously injured
पार्टनर के सिर पर मारी शराब की बोतल, गंभीर रुप से हुआ घायल- जानिए अन्य मारपीट की वारदातें
पार्टनर के सिर पर मारी शराब की बोतल, गंभीर रुप से हुआ घायल- जानिए अन्य मारपीट की वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शराब के धंधे में नुकसान होने पर आरोपी ने पार्टनर के सिर में शराब की बोतल दे मारी। घटना बुधवार को दिनदहाड़े सदर थानांतर्गत जंक्शन बियर बार में हुई। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

पहले एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा : काटोल निवासी आकाश मेंडके (26) और कोराडी निवासी गोपीचंद चौरे (30) ने पार्टनरशिप में शराब खरीदी-बिक्री का धंधा शुरू िकया था, लेकिन इस धंधे में उन्हें करीब 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसका ठीकरा वे एक-दूसरे पर फोड़ रहे थे। गत कुछ दिनों से उनमें इस बात को लेकर विवाद भी जारी था। इस मसले को हल करने के लिए आकाश अपने बड़े भाई के साथ नागपुर आया। 

तैश में आकर बोतल मारी, फट गया सिर : शाम पांच बजे अशोका चौक स्थित जंक्शन बियर बार में बैठे और वहां गोपीचंद को भी बुला लिया। बातचीत के दौरान नुकसान को लेकर गोपीचंद, मेंडके बंधुओं से गाली-गलौज करने लगा। आकाश के भाई ने उसे टोका, तो तैश में आए गोपीचंद ने शराब की बोतल आकाश के सिर पर दे मारी। इससे उसका सिर फट गया। इस हंगामे से बार में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। उप-निरीक्षक राठोड ने प्रकरण दर्ज किया।  जांच जारी है। 

मोबाइल विक्रेता ने 2 बहनों को पीटा
दो बहनों को लाठी से पीटने वाले मोबाइल विक्रेता के खिलाफ बुधवार को नंदनवन थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी जरीपटका निवासी मोबाइल विक्रेता पारस बजाज (27) है। उसकी हसनबाग चौक के पास राजेंद्र नगर में आर.एस. नामक मोबाइल शॉपी है। 

पहले गाली-गलौज, फिर डंडे से पिटाई की : पारस की तीन-चार वर्षों से पीड़ित 22 वर्षीय युवती से मित्रता थी। युवती निजी प्रतिष्ठान में अकाउंटेंट है, लेकिन िकसी वजह से विवाद के चलते उनकी दोस्ती में दरार आ गई। इसके बाद लगभग पंद्रह दिन दोनों की बातचीत बंद रही। बाद में उनमें सुलह भी हुई। इस बीच पारस ने पीड़िता को संबोधित करने वाला स्टेटस अपने मोबाइल में रखा। बुधवार को दोपहर में पीड़िता अपनी बहन के साथ पारस के मोबाइल शॉपी में गई और स्टेटस के बारे में पारस से सवाल-जवाब किए। इस बात को लेकर फिर से उनमें विवाद हो गया और जिससे तैश में आकर पारस ने दोनों बहनों के साथ गाली-गलौज की तथा उनकी डंडे से पिटाई कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना को कई लोगों ने देखा। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 
मजाक में बुरा मानकर शस्त्र घोंपा : एक व्यक्ति को मजाक करना उस वक्त महंगा पड़ा, जब उसे धारदार शस्त्र घोंप दिया गया। वाकया दिनदहाड़े गिट्टीखदान थानांतर्गत हुआ। जख्मी अनिल कोरसे (40) वर्ष और आरोपी विजय मड़ीवी 45 वर्ष हजारी पहाड़ निवासी है। बुधवार की दोपहर 12 बजे अनिल ने विजय से मजाक की। इस बात को लेकर विजय ने अनिल से विवाद किया। इस बीच तैश में आकर विजय ने अनिल को धारदार शस्त्र घोंप दिया। प्रकरण दर्ज किया गया है। 
   

Created On :   6 Aug 2021 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story