जीटी एक्सप्रेस से मिला शराब का जखीरा, 2.31 लाख का माल बरामद

Liquor consignment found from GT Express, goods worth 2.31 lakh recovered
जीटी एक्सप्रेस से मिला शराब का जखीरा, 2.31 लाख का माल बरामद
तस्करी जीटी एक्सप्रेस से मिला शराब का जखीरा, 2.31 लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जीटी एक्सप्रेस से शराब का जखीरा बरामद किया गया। रेसुब की टीम ने कोच क्र. बी-03 की सीट क्र.-41 से 46 तक नीचे रखे 10 ट्रॉली बैग से शराब की 110 बोतलें बरामद की। शराब  की कीमत 2 लाख 61 हजार 480 रुपए बताई गई है। शराब आबकारी विभाग को सौंप दी गई है।

गाड़ी चल पड़ी, तो 3 बैग छूट गए
रेसुब की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, ट्रेन संख्या-02616 जीटी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी की जा रही है। सुबह करीब 10.15 बजे प्लेटफार्म क्र.-2 पर ट्रेन पहुंचते ही रेसुब की टीम ने गहन तलाशी ली और कोच क्र. बी-03 से लावारिस अवस्था में रखे 7 ट्रॉली बैग को उतारा गया। इसी बीच ट्रेन सरकने से शराब की बोतलों से भरे 3 बैग ट्रेन में ही छूट गए।

सेवाग्राम में उतारे गए
यह बैग सेवाग्राम स्टेशन पर उतारे गए। सभी ट्रॉली बैग में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं। इनमें रेड लेबल की 13, व्हाइट ब्ल्यू की 107, रायल स्टेग की 32, रायल चैलेंजर्स की 20,  डिस्कवरी की 06 तथा द जेनरेशन की 02 बोतल, इस प्रकार कुल 180 बोतल पाई गई हैं। जब्त शराब की कीमत 2 लाख 31 हजार 480 रुपए तथा 10 ट्रॉली बैग की कीमत 30,000 रुपए आंकी गई है। आबकारी विभाग मामले की जांच कर रहा है।

 

Created On :   9 Oct 2021 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story