शराब भट्‌ठी पर छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप छीना, रकम भी चोरी

Liquor furnace raided, 10 accused arrested, laptop snatched, money stolen
शराब भट्‌ठी पर छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप छीना, रकम भी चोरी
शराब भट्‌ठी पर छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप छीना, रकम भी चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमेश्वर थाना क्षेत्र के निमजी खदान पारधी बेड़ा में महुआ शराब की भटि्ठयों पर ग्रामीण पुलिस ने छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों से 5800 सड़वा और 2720 लीटर महुआ शराब सहित करीब 9 लाख 30 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया।

इन्होंने की कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक  राकेश  ओला, अपर पुलिस अधीक्षक  राहुल माकणीकर, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सावनेर विभाग अशोक सरंबलकर, पुलिस निरीक्षक  आसिफराजा शेख के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। कलमेश्वर के सहायक पुलिस निरीक्षक खड़से,  मुंडे,  मेश्राम, एएसआई बनाफर, हवलदार सावध, मनान नौरंगाबादे, पुलिस नायब उईके, गणेश, श्रीकांत बोरकर, रवि मेश्राम, नीलेश उईके, राणा, भुवन शहाणे, पाटील,  महिला सिपाही ज्योति, वैष्णवी, बीना, अश्विनी भोयर आदि ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

ये पकड़े गए
पुलिस के अनुसार कलमेश्वर पुलिस को गत 15 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि, निमजी खदान पारधी बेड़ा में कुछ लोग बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से महुआ शराब बना रहे हैं। पुलिस दस्ते ने छापा मारकर आरोपी ज्वाला पवार  (40),  निमजी खदान पारधी बेड़ा,  कामेस गोरामन (26),  मधुहरि पवार (70),  लक्ष्मी पवार (24), अनिता मारवाड़ी (35), नरीता पवार (35), निमजी खदान,  दिनेश पवार, लईदास पवार (35), अमित पवार  (25)  और चुन्नीलाल राजपूत (65), निमजी खदान, कलमेश्वर निवासी को धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ कलमेश्वर थाने में शराब बंदी का मामला दर्ज किया गया। 

जख्मी कर युवक का लैपटॉप छीना
तीन लुटेरों ने एक युवक को जख्मी कर उसका लैपटॉप छीन लिया और भाग गए। सोमवार की रात गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। नारी रोड स्थित सुयोग नगर निवासी राहुल लेनपाल (34) निजी एजेंसी में कार्यरत है। वह रात को 8.15 अपना काम निपटाकर दोपहिया वाहन (एम.एच.-15-डी.क्य.-6356) से घर जा रहा था। गोरेवाड़ा प्राणी संग्रहालय के पास तीन लुटेरों ने राहुल को रोका। वाहन रोकते ही लुटेरों ने उसके सिर तथा पैर पर डंडे से वार कर दिया और उसका बैग छीनकर भाग गए। बैग में 25 हजार रु. कीमत का लैपटॉप था। फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मजदूरों के वेतन की रकम  से 95 हजार रुपए चोरी
मजदूरों के वेतन की रकम किसी ने उड़ा दी। घटना बर्डी थानां अंतर्गत हुई। सोमवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है। शिकायतकर्ता पप्पू नंदकिशोर सिंह, मूलत: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला, वर्तमान में टेम्पल रोड पर रानी कोठी, नागपुर निवासी है। पप्पू की देखरेख में रानी कोठी में काम चल रहा है। मजदूरों को उनका वेतन देने के लिए ठेकेदार ने पप्पू के 95 हजार 400 रुपए दिए थे। पप्पू ने यह रकम रानी कोठी स्थित अपने कमरे में रखे थे। 12 मार्च को शाम से रात नौ बजे के बीच में यह रकम चुरा ली। प्रकरण में वहीं के किसी व्यक्ति की लिप्तता होने की आशंका है।


 

Created On :   17 March 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story