शराब दुकानदारों की 50% रिन्यूअल फीस माफ

Liquor shopkeepers waive 50% renewal fee
शराब दुकानदारों की 50% रिन्यूअल फीस माफ
शराब दुकानदारों की 50% रिन्यूअल फीस माफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण नुकसान झेल चुके शराब दुकानदारों की 50 फीसदी रिन्यूअल फीस माफ कर दी गई है। इसी तरह हर साल रिन्यूअल फीस में होनेवाली 15 फीसदी की वृद्धि भी इस बार नहीं होगी। इस बारे में राज्य सरकार ने जीआर जारी कर दिया है।  शराब दुकानदारों को 31 मार्च के पहले लाइसेंस की रिन्यूअल फीस भरनी होती है। इसी तरह फीस में हर साल 15 फीसदी की वृद्धि होती है। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में लॉकडाउन लगा आैर शराब दुकानें कई महीने तक बंद रहीं। इसके बाद दुकानें शुरू हुईं, लेकिन समय की पाबंदी लगा दी गई थी। इससे शराब बिक्री का धंधा मंदा हुआ।

दुकानदारों ने आर्थिक नुकसान होने का दु:खदा सरकार के समक्ष रोया था। राज्य सरकार ने 2020-21 की लाइसेंस रिन्यूअल फीस 50 फीसदी माफ कर दी है। जिन दुकानदारों ने 2020-21 के लिए 100 फीसदी रिन्यूअल फीस भरी थी, उन्हें अब 2021-22 के लिए केवल 50 फीसदी ही फीस भरनी होगी। इसी तरह पिछली बार जितनी फीस तय हुई थी, उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। हर साल 15 फीसदी वृद्धि का फार्मूला इस बार स्थगित कर दिया गया है।

रिन्यूअल फीस
शहर में शराब दुकानांे की रिन्यूअल फीस इस तरह है। बियर बार 7 लाख रुपए, बियर शॉपी 3 लाख, वाइन शॉप 12 लाख 50 हजार व देसी शराब दुकानें 6 लाख 50 हजार रुपए। ग्रामीण में लोक संख्या के हिसाब से रिन्यूअल  फीस तय होती है। 

दुकानदारों के लिए राहत भरा कदम 
कोरोना संक्रमण में कई महीने तक लॉकडाउन रहा आैर इस कारण शराब दुकानें बंद रहीं। जब शुरू हुई तो समय की पाबंदी थी। रिन्यूअल फीस माफ करने समेत कई कई मांगें सरकार से की गई थी। सरकार ने रिन्यूअल फीस में 50 फीसदी की माफी दी आैर रिन्यूअल फीस इस साल नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका जीआर भी जारी हुआ है। दुकानदारों के लिए यह राहत भरा कदम है।   -मुन्ना जैस्वाल, सदस्य नागपुर इटरी आेनर्स एसोसिएशन. 

Created On :   12 Feb 2021 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story