मयखाने बंद होने से पियक्कड़ परेशान, चोरों के निशाने पर हैं शराब की दुकानें 

Liquor shops are on target of drunken thieves due to the closure of the brewery
मयखाने बंद होने से पियक्कड़ परेशान, चोरों के निशाने पर हैं शराब की दुकानें 
मयखाने बंद होने से पियक्कड़ परेशान, चोरों के निशाने पर हैं शराब की दुकानें 

 डिजिटल डेस्क,  मुंबई।   कोरोना के चलते देशभर में हुए लॉक डाउन से नशा करने वाले भी काफी परेशान हैं। शराब की भारी मांग के बीच अब चोरो की नजर शराब की दुकानों पर है। मुंबई में शराब की दुकान और गोदाम में चोरी के दो मामले सामने आये है। शिवड़ी और कुर्ला इलाकों में चोरी की वारदातें हुईं हैं। कुर्ला में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुर्ला इलाके में स्थित एक गोदाम से एक लाख 15 हजार रुपये की शराब चोरी के मामले में पुलिस ने इरफान खान और वसंत नाईक नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को दबोचा। मामले में दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा शिवड़ी इलाके में जया देसी बार नाम की एक दुकान में देसी शराब की करीब 150 बोतलें और 20 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। बीते 20 मार्च से ही यह दुकान बंद थी। बगल में स्थित एक होटल के कर्मचारी ने बार के मालिक शिवानंद शेट्टी को फोन कर जानकारी दी कि बार का शटर आधा खुला हुआ है। छानबीन के दौरान चोरी की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
लॉक डाउन के बीच लोग अपने घरों में कैद है फिर भी चोर हाथ की सफाई दिखाने का मौका निकाल ही ले रहे हैं।सलमान शेख और इरफान शेख नाम के दो चोरों ने शुक्रवार तड़के बांद्रा के तीन घरों से 2 लाख 85 हजार रुपये के नकदी और गहनों कि चोरी की लेकिन आरोपी चोरी का माल ठिकाने लगा पाते इससे पहले ही अपराध शाखा में तैनात पुलिस नाइक सचिन राउत की उनपर नजर पड़ गयी और दोनों को सीलिंक के पुल के पास दबोच लिया गया। आरोपी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं।


 

Created On :   3 April 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story