वाहन से ले जा रहे थे शराब पुलिस ने तलाशी लेकर पकड़ा

Liquor was being taken by vehicle, the police caught after searching
वाहन से ले जा रहे थे शराब पुलिस ने तलाशी लेकर पकड़ा
कार्रवाई वाहन से ले जा रहे थे शराब पुलिस ने तलाशी लेकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के निर्देश पर विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, सुभाष पाटिल, जहीर शेख के दल ने मिली जानकारी के आधार पर  भातकुली थाना क्षेत्र के गणोजादेवी मार्ग पर छापा मारकर एक टाटा एस चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच 30-बीडी 2846 की तलाशी ली तब उसमें 33 हजार 540 रुपए मूल्य की 11 बक्से देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने अकोला जिले के दहीगांव गावंडे ग्राम निवासी गणेश विलास मुंडले (22) नामक वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है । कार्रवाई करने के बाद आरोपी को भातकुली पुलिस के हवाले कर दिया है।
 

Created On :   27 Nov 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story