सिंरोचा तहसील के 24 गांवों में अब नहीं बिक पाएगी मदिरा

Liquor will no longer be sold in 24 villages of Sinrocha Tehsil
सिंरोचा तहसील के 24 गांवों में अब नहीं बिक पाएगी मदिरा
गड़चिरोली सिंरोचा तहसील के 24 गांवों में अब नहीं बिक पाएगी मदिरा

डिजिटल डेस्क,सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य की सीमा से सटे तहसील की 7 ग्राम पंचायतों के 24 गांवों में अब शराब की बिक्री नहीं होगी। यह निर्णय मुक्तिपथ अभियान द्वारा आयोजित एक सभा के दौरान संबंधित ग्रापं के सरपंचों व ग्रामीणों ने लिया। सिरोंचा तहसील की सीमा तेलंगाना राज्य से सटी होने के कारण क्षेत्र के अधिकांश गांवों में शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। साथ ही गांवों मंे सुगंधित तंबाकू की बिक्री भी जोरों पर है। शराब की बिक्री के चलते गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी है।

पुलिस विभाग आए दिन छापामार कार्रवाई कर शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहा है फिर भी शराब की बिक्री कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कारण मुक्तिपथ की ओर से शराब बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा गया है।  इसी के तहत तहसील के ग्राम व्यंकटापुर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की 7 ग्रापं के सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों को बुलाया गया। सभा के दौरान तहसील के मेड़ाराम, अमरावती, रंगय्यापल्ली, गर्कापेठा, व्यंकटापुर, बेजुरपल्ली और जाफ्राबाद आदि  ग्रापं के कुल 24 गांवों की शराब िबक्री पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभा के दौरान शराब बंदी कानून, कोटपा कानून, ग्रापं अधिनियम, बाल सुरक्षा कानून, पेसा कानून, अन्न व सुरक्षा कानून, सुगंधित तंबाकू कानून, शालाबाह्य पानठेला आदि के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इस समय मुक्तिपथ की तहसील संगठक सुनिता भगत, तहसील प्रेरक संतोष चांदेवार आदि  उपस्थित थे।

Created On :   27 Oct 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story