- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Liquor worth 5 lakhs being taken from MP to Jagdalpur seized, two arrested
छत्तीसगढ़: मप्र से जगदलपुर ले जाई जा रही 5 लाख की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क , रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने भानपुरी में 5 लाख की शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर लग्जरी गाडिय़ों में मध्य प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे, जिसे बस्तर में खपाने की तैयारी थी। लेकिन, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम विष्णु सिंह (32) निवासी शहडोल मध्य प्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम दिलीप कटरे (35) निवासी दुर्ग का होना बताया। इनके पास से करीब 401 लीटर शराब बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक, बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर -कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना पर भानपुरी में जवानों ने चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान कोंडागांव की तरफ से एक एसयूवी आई। पुलिस ने उसे रुकवाया और तलाशी ली, जिसमें जवानों ने करीब 1240 नग शराब की सील पैक बोतल बरामद की। गरिफ्तार दोनों आरोपियों ने शराब मध्य प्रदेश से लेकर आना बताया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
रायपुर: छग की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने आरक्षण विधेयक पर समर्थन जताते हुए कहा- ‘विधानसभा के विशेष सत्र के लिए मैंने ही मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। ’
छत्तीसगढ़: बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ : अब छत्तीसगढ़ में बनेंगे ड्रोन और यूएवी
आंध्र प्रदेश: सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 8 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़: छग की सिंगर मोनिका को ब्रेन हेमरेज,गम में बुआ की मौत