महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की लिस्ट- जानिए कहां-कहां होंगे टेस्ट

List of laboratories for investigation of corona virus in Maharashtra
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की लिस्ट- जानिए कहां-कहां होंगे टेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की लिस्ट- जानिए कहां-कहां होंगे टेस्ट

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में जिले और संस्थावार कोरोना वायरस के निदान और जांच प्रयोगशाला की लिस्ट जारी की गई है। सोमवार को राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह लिस्ट जारी की है। अब इन स्थानों पर कोरोना जांच करवाया जा सकता है। 
1-नागपुर, गडचिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर, वर्धा औरभंडारा जिले के लिए प्रयोगशाला - इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नागपुर 
2 -अकोला, अमरावती, बुलढाणा , वाशिम और यवतमालजिले के लिए प्रयोगशालाऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर
3 -औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, नांदेड़ औरबीड़जिले के लिए प्रयोगशाला-  शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, औरंगाबाद
 4 -  सातारा जिला के लिए- प्रयोगशाला- बै.जी. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व ससून अस्पताल, पुणे
 5-पुणे जिले के लिए प्रयोगशाला- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे 
 6-अहमदनगर जिला और नाशिक (मालेगांव, सटाणा तहसील छोड़कर) - प्रयोगशाला- आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे
7-कोल्हापुर, सांगली, रत्नागिरी,सिंधुदुर्ग जिले के लिए -  प्रयोगशाला- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, मिरज, जिलासांगली
8-सोलापुर, लातूर, उस्मानाबाद जिले के लिए-  प्रयोगशाला - डॉ. वैशंपायन स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, सोलापुर
9- धुलिया, जलगांव, नंदूरबार,  नाशिक (मालेगांव व सटाणा तहसील) के लिएप्रयोगशाला - श्री. भाऊसाहेब हिरे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, धुलिया 
10-पालघर जिला, उल्हासनगर मनपा, मीरा-भाईंदर मनपा, भिवंडी मनपा, वसई-विरार मनपा, अंबरनाथ नगर पालिका, बदलापुर नगरपालिका के लिए प्रयोगशाला- हाफकिन प्रशिक्षण, संशोधन व जांच संस्था, परेल, मुंबई
11. -ठाणे जिला,रायगड जिला, ठाणे मनपा, कल्याण- डोम्बिवलीमनपा, नई मुंबई मनपा के लिएप्रयोगशाला- ग्रैंट शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व सर ज.जी. समूह अस्पताल, भायखला, मुंबई
 12-मुंबई महानगर मनपा क्षेत्र के लिए प्रयोगशाला- कस्तुरबा अस्पताल और केईएम अस्पताल, परेल, मुंबई

Created On :   6 April 2020 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story