- Home
- /
- "छोटी सी आशा'... एक बड़ी सामूहिक...
"छोटी सी आशा'... एक बड़ी सामूहिक जिम्मेदारी है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्मी के इस मौसम में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने के लिए दैनिक भास्कर ने "छोटी सी आशा" मुहिम शुरू की है। टेकड़ी गणेश मंदिर परिसर में इसका शुभारंभ किया गया। सबसे पहले टेकड़ी विराजित श्रीगणेशजी को पानी का सकोरा अर्पित कर पशु-पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद भास्कर परिवार की ओर से आनंद निर्बाण ने पानी का सकोरा वितरित किया। अनेक श्रद्धालुओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि बेजुबानों के लिए इससे अच्छा अभियान आैर क्या होगा।
नागरिकों ने कहा-प्रशंसनीय पहल
-विजय बंसल व श्रीमती बंसल ने कहा कि भीषण गर्मी में पानी का महत्व और पशु-पक्षियों के प्रति करुणा का भाव प्रदर्शित करना मानवीय संवेदना को उजागर करता है।
-शास्त्रीनगर निवासी श्रुति सचिन जैस्वाल व अधिवक्ता सचिन जैस्वाल ने कहा कि छोटे से प्रयास का परिणाम विस्तृत रूप में दिखाई पड़ता है। पक्षियों की प्यास बुझाने की मुहिम निश्चित रूप से रंग लाएगी।
-सोमलवाड़ा निवासी धृति राठी ने कहा कि पक्षियों को पानी-दाना उपलब्ध कराना जीवन चक्र को गतिशील बनाए रखने का प्रयास है। यह निरंतर रहना चाहिए।
-रायपुर निवासी अंशुल ताम्रकार ने कहा कि वह सकोरा रायपुर लेकर जाएंगे तथा वहां पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे। पेशे से डॉक्टर अंशुल ने कहा कि जीवन बचाना सभी की जिम्मेदारी है।
-व्यापारी प्रशांत चरड़े ने कहा कि परोपकार की भावना प्रत्येक व्यक्ति में होती है। यह भावना अभियान का स्वरूप ले तो परिणाम चौंकानेवाले हो सकते हैं। हमें संकल्प करने की जरूरत है।
-वाठोड़ा निवासी मीनाक्षी आंबुलकर ने पशु-पक्षियों को जीवन का हिस्सा बताया तथा कहा कि अपने अस्तित्व को जिंदा रखने के लिए प्रकृति के सभी घटकों का विचार किया जाना चाहिए।
-हिंगना रोड निवासी अनूप घोंगे, पुणे निवासी रोहिणी पाटील, वर्धमान नगर निवासी सुमन यादव सहित अनेक लोगों ने दैनिक भास्कर के इस अभियान को बेहद जरूरी बताया।
Created On :   17 May 2022 11:05 AM IST