नागपुर में भी बढ़े हैं लिव-इन रिलेशनशिप, थाने पहुंच रहे विवाद

Live-in relationships have also increased in Nagpur, disputes reaching the police station
नागपुर में भी बढ़े हैं लिव-इन रिलेशनशिप, थाने पहुंच रहे विवाद
नागपुर में भी बढ़े हैं लिव-इन रिलेशनशिप, थाने पहुंच रहे विवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी के बंधन में बंधे बिना पति-पत्नी की तरह रहने वाले यानी लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का चलन तेजी से बढ़ा है। लॉकडाउन में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों के भी विवाद बढ़े हैं और मामले पुलिस तक पहुंच रहे हैं। लिव-इन रिलेशनशिप में लड़का-लड़की पहले अपनी मर्जी से साथ रहते है, लेकिन फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है। लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में युवक-युवती के परिजनों को कुछ मालूम नहीं होता। हर फैसला युवक-युवती को ही लेना होता है। ऐसे में जब उनकी बात बिगड़ जाती है, तो बीच-बचाव कराने वाला कोई नहीं होता। भरोसा सेल में लिव-इन रिलेशनशिप के मामले भी आ रहे हैं, जिसमें कभी लड़का, तो कभी लड़की शिकायत कर रही है।  पिछले वर्ष  की तुलना में इस वर्ष लिव-इन रिलेशनशिप के विवाद बढ़े हैं।

युवक ने किया घर खर्च चलाने से इंकार
एक वर्ष से एक युवक व युवती अपनी मर्जी से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन कुछ ही दिन में दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होना शुरू गया। युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि युवक ने उसकी नौकरी छुड़वा दी। अब वो घर खर्च के लिए पैसे भी नहीं दे रहा है। साथ ही घर खर्च चलाने से भी इनकार कर रहा है। ऐसे में युवती ने परेशान होकर भरोसा सेल में शिकायत दर्ज कराई। 

विवाह करने के वादे से मुकर गया युवक
मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले युवक व युवती को एक-दूसरे से प्यार हुआ। दोनों ने आपसी समझदारी से फैसला किया कि कुछ दिन लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर देखते हैं। दोनों में बनी तो बाद में विवाह करेंगे, लेकिन मामला इसके विपरीत हुआ। युवक व युवती छह महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहें। फिर युवती ने भरोसा सेल में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि युवक उससे विवाह नहीं करना चाहता है, जबकि वह उसके साथ खुश है। वह युवक के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार है, लेकिन युवक उसके साथ विवाह करने से मना कर रहा है। 

जॉब छूटने के बाद युवती देने लगी ताने
एक युवक व युवती अपनी मर्जी से लिव-इन रिलशनशिप में रहने लगे। दोनों प्राइवेट जॉब में थे। लॉकडाउन के बाद युवक की जॉब छूट गई। लिव-इन रिलेशनशिप में युवक और युवती के बीच यह बात तय नहीं हुई कि कौन कितना खर्च करेगा। ऐसे में युवक की जॉब छूट जाने से दोनों के बीच दरार आने लगी। युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि जॉब छूटने के एक महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर युवती हर बात पर ताने मारने लगी। युवती युवक का खर्च उठाने को तैयार नहीं है। अब दोनों के बीच झगड़े आम बात हो गई है।

 

Created On :   16 July 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story