मप्र बजट 2018 : वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पेश किया 2,04,642 करोड़ का बजट

LIVE: Jayant malaiya present last annual budget of mp government
मप्र बजट 2018 : वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पेश किया 2,04,642 करोड़ का बजट
मप्र बजट 2018 : वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पेश किया 2,04,642 करोड़ का बजट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट पेश किया गया।  ये 14वीं विधानसभा का आखिरी पूर्ण बजट था। बतौर वित्तमंत्री जयंत मलैया का ये पांचवां बजट था।  मप्र सरकार के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आज विधानसभा में कुल 2,04,642 करोड़ रूपए का बजट पेश किया। सरकार का घाटा 26,780 करोड़ रूपए रहा।


वित्त मत्री जयंत मलैया ने अपने बजट भाषण में कहा कि किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है। किसानों के लिए मुख्यमंत्री समाधान ऋण योजना शुरू की जाएगी। प्रदेश में गेहूं और मक्का का उत्पादन बढ़ गया है।मलैया ने कहा कि मध्यप्रदेश को पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए उन्हें समर्थन मूल्य दिया गया। साथ ही किसानों के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है।                                                     

 

 

12:28 PM: मुख्यममंत्री समाधान ऋण योजना के लिए 350 करोड़ की व्यवस्था की गई है

12:28 PM: 2003 में शिशु मुत्यु दर 87 थी जो अब घटकर 47 और मातृ मृत्युदर 398 से कम होकर 221 हो गई है

12:25 PM: सिंचाई परियोजनाओं के लिए 928 करोड़ रुपये का प्रावधान है

12:25 PM: स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.

12:21 PM: इंदौर में बॉन मेरो ट्रांसप्लांट सेंटर की स्थापना

12:21 PM: जबलपुर में राज्य कैंसर इंस्टीट्यूट स्वीकृत

12:21 PM: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 2000 बिस्तरों की क्षमता का निर्माण कार्य जारी

12:20 PM: महिला बाल विकास के लिए 3722 करोड़ रुपए का प्रावधान

12:19 PM: इंदौर में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की व्यवस्था पूरी

12:12 PM: पुलिस बस के लिए 6434 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया

12:12 PM: आवास योजना के तहत 6600 करोड़ रुपए का प्रावधान

12:02 PM: आकांक्षा योजना के तहत निशुल्क शिक्षा का प्रावधान

11:57 AM: पुलिस आवास योजना के लिए 240 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:55 AM: लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 9000 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:54 AM: अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ेगा

11:54 AM: स्कूल शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:52 AM: स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र के लिए 395 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:50 AM: अध्यापक संवर्ग को खत्म कर शिक्षक बनाया जाएगा

11:48 AM: प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र ओडीफ घोषित हो चुके हैं

11:47AM: प्रदेश में 7.5 लाख व्यक्तिगत शौचालय निर्माण किया गया

11:45AM: माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए 397 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:44 AM: लोक स्वास्थ्य के 5689 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:44 AM: प्रदेश में छह नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

11:43 AM: पूरक पोषण आहार की आपूर्ति का काम महिला स्वसहायता समूह को सौंपा जाएगा

11:41 AM: पूरक पोषण आहार के लिए 3722 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:41 AM: आयुष शिक्षा के लिए 413 करोड़ का प्रावधान

11:41 AM: जबलपुर में राज्य कैंसर सेंटर का निर्माण होगा

11:40 AM: 50 अनुसूचित क्षेत्रों में पचास और अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पूंजी अनुदान 40 फीसदी होगा

11:40 AM: ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बिस्तर का अस्पताल खोलने पर अनुदान देगी सरकार

11:39 AM: स्वास्थ्य स्कीम से 77 लाख परिवार को मिलेगा लाभ

11:39 AM: बिजली के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान

11:39 AM: देश में स्वास्थ्य सेवा में 17 वे नंबर पर है मप्र

11:39 AM: मेट्रो का निर्माण इस साल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है

11:36 AM: उद्यानिकी के लिए 1158 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:35 AM: स्मार्ट सिटी के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:33 AM: ऊर्जा क्षेत्र के लिए 18000 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:31 AM: बजट में कृषि के लिए 37 हजार 498 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:29 AM: किसानों के लिए मुख्यमंत्री समाधान ऋण योजना शुरू होगी

11:28 AM: वित्त ने कहा, 2003 में गड्ढों में सड़क खोजना पड़ती थी

11:28 AM: 532 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है

11:28 AM: प्रदेश में 3000 किमी सड़कें बनाई जाएंगी

11:28 AM: प्रदेश में गेहूं और मक्का का उत्पादन बढ़ा

11:21 AM: विपक्षी सदस्यों ने नर्मदा नदी में पानी नहीं होने के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू किया

11:20 AM: मछली पालन के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च होंगे

11:18 AM: 1038 करोड़ रुपए पशु पालन के लिए खर्च होंगे

11:18 AM: सहकारिता क्षेत्र के लिए 1500 करोड़ से अधिक का प्रावधान, 28 लाख किसानों को को होगा लाभ

11:16AM : किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की

11:15AM : समझौता योजना में 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया

11:14AM : अल्पकालिक कर्ज चुकाने के डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना आएगी

11:13AM : कृषि क्षेत्र के लिए बजट में एक हजार करोड़ का प्रावधान

11:12 AM: किसानों की फसल के संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोरेज की संख्या बढ़ाई जाएगी

11:10 AM: कृषि उत्पादकता 18 से 35 क्विंटल हो गई है

11:09 AM: पांच साल में खेती से आय दोगुनी करेंगे: वित्त मंत्री

11:08 AM: प्रदेश सरकार को पांच बार कृषि कर्मण अवॉर्ड मिला

11:07 AM:प्रदेश के 15 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिला है

11:07AM: किसानों को उचित भाव देने के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है

11:06 AM: मप्र की विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से भी ज्यादा है

11:06 AM: राज्य सरकार ने 7.3 फीसदी विकास दर हासिल की

11:06 AM: देश की अर्थव्यवस्था में मध्यप्रदेश का हिस्सा अब बढ़कर 3.84% हो गया है. यह निश्चित ही एक खुशी की बात है: मलैया

11:06 AM: वित्तमंत्री जयंत मलैया ने शुरू किया बजट भाषण
 

Created On :   28 Feb 2018 7:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story