जलाशयों, तालाबों व कुओं में कचरा फेंकने से रोके स्थानीय निकाय 

Local bodies should stop throwing garbage in reservoirs, ponds and wells
जलाशयों, तालाबों व कुओं में कचरा फेंकने से रोके स्थानीय निकाय 
जीआर जलाशयों, तालाबों व कुओं में कचरा फेंकने से रोके स्थानीय निकाय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहरों में पैदा होने वाले कचरे को पुरातन जलाशयों, तालाबों और कुओं में नहीं फेंका जा सकेगा। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। शहरों में निर्माण होने वाले कचरे को पुरातन जलाशयों, तालाबों और कुएं में फेंकने से रोकने के लिए स्थानीय निकायों को उचित प्रबंध करना होगा। पुरातन जलाशयों, तालाबों और कुओं का संरक्षण और संवर्धन करना होगा। साथ आवश्यक स्थल पर रेन वॉटर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

कचरे पर प्रक्रिया सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी स्थानीय निकायों की होगी। कचरे के संकलन, वर्गीकरण, परिवहन और प्रक्रिया करने के संबंध में सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। सरकार की ओर से कचरा प्रबंधन के लिए जारी किए गए सभी निर्देशों और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को लागू करना होगा। सरकार ने कहा है कि शहरों में सभी नागरिकों को स्वच्छ और अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण की दृष्टि से शहरों में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) लागू किया है। इस अभियान के तहत शहरों में कचरा प्रंबधन की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों की होती है। 
 

Created On :   3 Dec 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story