लोकल क्राइम ब्रांच ने पकडे दो शातिर चोर

Local crime branch caught two vicious thieves
लोकल क्राइम ब्रांच ने पकडे दो शातिर चोर
नागपुर लोकल क्राइम ब्रांच ने पकडे दो शातिर चोर

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले की बालापुर, पातूर, बार्शिटाकली तहसीलों समेत बोरगांव मंजू व अकोला शहर के आस पास किसानों का अनाज, रसवंती की ज्यूस मशीनें, जनरेटर्स की चोरी करने वाले दो शातिर चोर लोकल क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए हैं। दोनों शातिर पातूर तहसील के ग्राम शिर्ला के हैं। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया माल जब्त किया गया है। गौतम उर्फ मुन्ना दिलीप इंगले (38) तथा करण देवानंद गवई (28) नामक दोनों शातिरों से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया है। इन चोरियों की शिकायतें सम्बन्धित पुलिस थानों में कई दिनों से आने लगी थी।

लिहाजा पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने विशेष रूप से इन चोरों का पता लगाने के निर्देश लोकल क्राइम ब्रांच को दिए थे। लोकल क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इन्स्पेक्टर संतोष महल्ले ने इन शातिरों का पता लगाने के लिए सब इन्स्पेक्टर मुकुंद देशमुख के नेतृत्व में एक दल गठित किया। सब इन्स्पेक्टर देशमुख ने अपने सूत्रों के माध्यम से चोरों की तलाश शुरु कर दी। इस दौरान लोकल क्राइम ब्रांच के प्रमुख संतोष महल्ले को जानकारी मिली कि शिर्ला के गौतम इंगले ने इन सभी चोरियों को अंजाम दिया है। खबर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ आरम्भ कर दी जिसमें उसने अपने सहयोगियों का नाम उजागर करते हुए चोरी किया लगभग सभी माल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। अलावा चोरियों के लिए इस्तेमाल में लायी गई एक कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को बालापुर पुलिस की हिरासत में दिया गया है। 


 

Created On :   20 Jun 2022 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story