क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर आती है लोकेशन

Location comes on mobile as soon as you scan the QR code
क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर आती है लोकेशन
लोककर्म विभाग हाईटेक क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर आती है लोकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  लोककर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) अब हाईटेक हो गया है। शीतसत्र को देखते हुए मेहमानों को सटीक व तुरंत जानकारी मिले, इसलिए वॉकी-टॉकी सेवा शुरू की गई है। इसी तरह अधिकारी-कर्मचारियों का आपस में समन्वय बना रहे, इसलिए भी यह वॉकी-टॉकी कारगर साबित हो रही है। लोककर्म विभाग ने सूचना पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी कर दिया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर तुरंत लोकेशन प्राप्त हो जाती है। पुस्तिका में हर जगह की संक्षिप्त जानकारी भी दी गई है।
एक-दूसरे के बीच समन्वय बना रहता है
रामगिरी, देवगिरी, रवि भवन, नाग भवन, हैदराबाद हाउस, विधायक निवास, देशपांडे सभागृह, सुयोग में अधिकारी-कर्मचारी वॉकी-टॉकी से लैस हैं। अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से वॉकी-टॉकी से संपर्क में रहते हैं। इससे काम जल्दी होने के साथ ही एक-दूसरे से समन्वय भी बना रहता है। दी गई जिम्मेदारी से कोई बच भी नहीं सकता, क्योंकि वॉकी-टॉकी पर होने वाला संभाषण वरिष्ठों की निगरानी में होता है। विभाग ने छोटी सी पुस्तिका भी जारी की, जिसमें राज भवन, विधान भवन, रवि भवन से लेकर जिलाधीश कार्यालय, रेलवे स्टेशन व अन्य शासकीय जगहों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है। क्यूआर कोड भी है, जो स्कैन करते ही लोकेशन मोबाइल स्क्रीन पर आ जाती है। काेड स्कैन करके सूचना या शिकायत भी की जा सकती है। शीतसत्र में पहली बार यह हाईटेक प्रणाली का इस्तेमाल विभाग की तरफ से किया जा रहा है।
 

Created On :   27 Dec 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story