- Home
- /
- नागपुर में लॉकडाउन , बंद हैं...
नागपुर में लॉकडाउन , बंद हैं दुकानें , मिलेंगे एवरेज बिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । पिछले वर्ष लाॅकडाउन में बिल को लेकर मचे बवाल को देखते हुए महावितरण ने इस बार बेहद सधी हुई रणनीति से काम करना शुरू किया है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अगर दुकान बंद है या किसी कारणवश रीडिंग नहीं हुई है, तो एवरेज बिल भेजा जाएगा। अगली बार जब रीडिंग होगी आैर एवरेज बिल खपत से ज्यादा होगा, तो अगले बिल से उसे कम किया जाएगा। महावितरण ने मोबाइल नंबर जारी करके वाट्सएप या एसएमएस करके रीडिंग भेजने की अपील उपभोक्ताआें से की है।
रजिस्टर्ड कराएं मोबाइल नंबर
महावितरण नागपुर अर्बन (शहर) के तहत आने वाले 5 विभागों में कुल 9 लाख 18 हजार 866 (31 मार्च तक) घरेलू, वाणिज्यिक व आैद्योगिक उपभोक्ता हैं। इनमें से 8 लाख 38 हजार 711 उपभोक्ताआें के मोबाइल नंबर महावितरण के पास दर्ज हैं। यानी इन्हें बिल से लेकर महावितरण की तरफ से होने वाले शटडाउन या अपडेट की जानकारी समय-समय पर मोबाइल पर मिलती रहती है। 80 हजार 155 उपभोक्ताआें ने अभी तक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किया है। महावितरण ने मोबाइल नं. 9930399303 जारी किया, जिस पर एसएमएस करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया जा सकता है। इसी तरह टोल फ्री 1912 या 18001023435 पर फोन करके भी अपना उपभोक्ता नंबर बताकर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
फिक्स चार्ज व विद्युत शुल्क हर बिल के साथ लगेगा
जिनकी दुकानें बंद हैं या किसी कारणवश रीडिंग नहीं हो सकी, तो उन्हें एवरेज बिल भेजा जाएगा। महावितरण के पास उपभोक्ता का डेटा होता है आैर उसकी खपत के हिसाब से एवरेज बिल निकलता है। अगर फरवरी, मार्च व अप्रैल का कुल यूनिट 180 है, तो 60 यूनिट तक का बिल भेजा जाएगा। अगली बार जब रीडिंग होगी आैर एवरेज बिल खपत से ज्यादा है, तो अगले बिल से उसे कम किया जाएगा। फिक्स चार्ज व विद्युत शुल्क हर बिल के साथ लगेगा।
बिल में राहत देने की मांग
नागपुर शहर कांग्रेस व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके ने व्यापारियों को बिजली बिल में राहत देने की मांग ऊर्जा मंत्री डा. नितीन राऊत से की हैै। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से व्यापारियों की कमर टूट गई है। दुकानें बंद होने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। सहानुभूतिपूर्वक विचार होना चाहिए।
Created On :   12 May 2021 3:28 PM IST