लॉकडाउन: मेडिकल काउंसिल ने की राहत घोषणा

Lockdown: Medical Council announced relief
लॉकडाउन: मेडिकल काउंसिल ने की राहत घोषणा
लॉकडाउन: मेडिकल काउंसिल ने की राहत घोषणा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र मेडिकल कौंसिल ने चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन को तीन माह का एक्सटेंशन देने का फैसला किया है। इसके साथ ही एमबीबीएस फाइनल के बाद इंटर्नशिप पूरा कर चुके विद्यार्थी को ऑनलाइन परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विंकी रूघवानी ने बताया कि डॉक्टरों को हर पांच वर्ष के बाद रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना आवश्यक है। राज्य के कई चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन मार्च, अप्रैल या मई 2020 में समाप्त हो रहे हैं। लॉक डाउन की वजह रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराना मुश्किल है। इसीलिए महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल की ओर से रजिस्ट्रेशन करने की तारीख तीन माह बढ़ा दिया गया है। राज्य के डॉक्टर 30 जून 2020 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। राज्य के तकरीबन डेढ़ लाख चिकित्सक  महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हैं।

ऑनलाइन मिलेगा परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

डॉ रुघवानी ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए एमबीबीएस पास करने के बाद एक वर्ष की इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके सभी विद्यार्थियों को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल से परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है और उसके बाद में सारे मूल दस्तावेज महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल-मुंबई में प्रस्तुत करने पड़ते हैं। लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों के लिए फिलहाल मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचना कठिन है इसे देखते हुए काउंसिल ने विशेष व्यवस्था की है। काउंसिल की ओर से तैयार फॉर्मेट महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के सारे मेडिकल कॉलेजेस, मेडिकल डीम्ड यूनिवर्सिटीजस में भेजा जाएगा। विद्यार्थी को एमबीबीएस फाइनल पास होने की व इंटर्नशिप पूर्ण करने की सारी डिटेल्स भर कर भेजनी होगी। डिटेल्स प्राप्त पर विद्यार्थियों को परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। विद्यार्थियों को  सर्टिफिकेट लेकर मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। महाराष्ट्र राज्य में महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के तहत  40 मेडिकल कॉलेजेस  और 8 मेडिकल डीम्ड यूनिवर्सिटी कॉलेजेस हैं।

 

Created On :   17 April 2020 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story