- Home
- /
- नागपुर शहर में एक ही दिन में तीन...
नागपुर शहर में एक ही दिन में तीन स्थानों पर टूटे ताले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीन स्थानों पर चोरी और लूटपाट की घटनाएं हुईं। नकदी और कीमती माल पर हाथ साफ किया गया है। घटित प्रकरणों को हुड़केश्वर, पांचपावली और बजाज नगर थाने में दर्ज किया गया है। इस बीच दो आरोपी मित्रों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
सगाई में गया था परिवार, कर दिया हाथ साफ
बाबा बुद्धाजी नगर निवासी व्यापारी मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद बशिर अंसारी (50) पुत्र की सगाई के लिए परिवार सहित अहमदाबाद गए थे। इस बीच मौका देखकर किसी ने घर में प्रवेश किया। अलमारी से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 1 लाख 75 हजार रुपए का माल चुरा लिया।
ऑटो से उड़ाई नकदी
खामला सिंधी कॉलोनी निवासी हीराबाई खुशलानी (65) की म्हालगी नगर चौक में साईकृपा फैमिली मॉल नाम से दुकान है। 9 जून की शाम को दुकान बंद कर वह आॅटो से घर के लिए निकली थी। आॅटो में दो अन्य महिलाएं भी सवार थीं। बीच रास्ते में उन महिलाओं में से एक ने मौका देखकर हीराबाई की थैली से 70 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। घटित प्रकरण से पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। घटना के सप्ताह भर बाद मंगलवार को इसे दर्ज िकया गया है।
पैदल जा रहे युवक से पैसे छीनकर भागे
न्यू काशीनगर निवासी आशीष देवराव हिवरकर (24) 12 जून को शताब्दी चौक से छत्रपति चौक की ओर पैदल जा रहा था। इस दौरान आरोपी अंकित बालसुनटसिंह (28) ममता सोसायटी खामला और समीर इनकारसिंह उईके (29) ने आशीष को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास िकया। आशीष ने मोटरसाइकिल पर बैठने से इनकार िकया, तो दोनों ने उसकी पिटाई की और जेब से 5 हजार रुपए की नकदी छीन कर भाग गए। इस घटना से डरे सहमे आशीष ने घटना के दो दिन बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल का नंबर बरामद होने से मंगलवार को उपनिरीक्षक प्रमोद पारधी ने अंकित और समीर को िगरफ्तार िकया। दोनों निजी काम करते हैं, जांच जारी है।
Created On :   16 Jun 2021 2:15 PM IST