टिडि्डयों को भगाने ड्रोन से छिड़काव , रामटेक से मौदा की ओर भागा झुंड

Locusts sprayed with drone, fleeing Ramtek towards Mouda
टिडि्डयों को भगाने ड्रोन से छिड़काव , रामटेक से मौदा की ओर भागा झुंड
टिडि्डयों को भगाने ड्रोन से छिड़काव , रामटेक से मौदा की ओर भागा झुंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिलहाल नागपुर जिले में टिड्डी दल फिर लौट आया है। इस कारण किसानों में भय का माहौल है। टिड्डी दल के हमले को देखते हुए बुधवार सुबह 5 से 9 बजे तक रामटेक तहसील के अजनी गांव में ड्रोन द्वारा छिड़काव कर भगाया गया। जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी मिलिंद शेंडे ने बताया कि टिड्डी दल वहां से मौदा तहसील के मोहाडी गांव की ओर रवाना हुआ है।?

राज्य में पहली बार इस्तेमाल
राज्य में पहली बार टिड्डी दल को भगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है। यह ड्रोन पुणे से कृषि विभाग ने भेजा है। 10 कि.मी लंबे और दो कि.मी चौड़ाई के दायरे में टिड्डी दल अपनी राह में पड़ने वाले हरे पत्तों पर हमला कर उसे नष्ट करते हैं। अब तक इस टिड्डी दल ने जिले के 73 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जीभाजी, फल आदि का नुकसान किया है। टिडि्डयों का यह दल 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागता है। 

Created On :   11 Jun 2020 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story