- Home
- /
- समिति प्रबंधक के ठिकानों पर...
समिति प्रबंधक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, मिली साढ़े तीन करोड़ की बेनामी सम्पत्ति

डिजिटल डेस्क, घुवारा /भगवां। आज यहां छतरपुर जिले वीरों ग्राम में समिति प्रबंधक रहे भानु प्रताप अवस्थी के ठिकानों पर लोकायुक्त ने एक साथ छापा मारा। छापे में अभी तक करीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी सम्पत्ति का लोकायुक्त द्वारा उजागर की गई जबकि कार्रवाई अभी जारी है। अधिकारियों का मानना है कि अभी और सम्पत्ति का पता लग सकता है।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 5 माह पूर्व छतरपुर जिले के बड़ामलहरा सहकारी क्षेत्र अंतर्गत लगभग 5 करोड़ रूपये के गबन का मामला प्रकाश में आया था जिसमें वीरों समिति प्रबंधक भानु प्रताप अवस्थी की मुख्य भूमिका सामने आने के बाद उन्हें समिति प्रबंधक के पद से हटा दिया गया था,तभी से यह मामला सुर्खियों में है और लोकायुक्त में भी इसकी शिकायत की गई थी।
लोकायुक्त एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि छतरपुर जिले वीरों में समिति प्रबंधक रहे भानु प्रताप अवस्थी पर आय से अधिक संपत्ति हासिल करने और करोड़ों रुपये के घोटाले में नाम आने के बाद उक्त कार्यवाही की जा रही है। समिति प्रबंधक के छतरपुर,वीरों और बरेठी के तीन ठिकानों पर आज तड़के से एक करीबन 5 बजे एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है। छतरपुर जिले के एक समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर लोकयुक्त की टीम ने आज सुबह करीबन 5 बजे से छापा मार कार्यवाही की है,आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्यवाही की गयी है।
लोकयुक्त पुलिस सागर की टीम ने आज जो छापेमारी की है उसमें अब तक एक जेसीबी मशीन,एक ट्रक ,छतरपुर व वीरों में आलीशान फर्नीचर महंगे एंव 1,60,906 रुपयों के सोने चांदी के आभूषण और नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान प्राप्त हुया है। अभी तक 3 करोड़ 56 लाख रूपये की सम्पत्ति का लोकायुक्त की टीम आंकलन कर पाई है। इसके साथ ही लोकायुक्त टीम की छापामार कार्यवाही निरंतर चल रही है इसलिए ये आंकड़ा अभी और बढऩे की उम्मीद है। लोकयुक्त टीम में निरीक्षक बीएम द्विवेदी निरीक्षक मंजू सिंह,निरीक्षक एसके जामरा प्रधान आरक्षक महेश हजारी प्रधान आरक्षक राजकुमार आरक्षक गणेश सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,यसबन्त सिंह,अरविन्द्र नायक,आशुतोष व्यास के साथ जिला पुलिस बल का अमला एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल है।


Created On :   28 Sept 2018 5:11 PM IST