बस का इंतजार कर रहे किसान की आंख में मिर्च पावडर झोंककर लूटा

Looted by throwing chilli powder in the eyes of the farmer waiting for the bus
बस का इंतजार कर रहे किसान की आंख में मिर्च पावडर झोंककर लूटा
अमरावती बस का इंतजार कर रहे किसान की आंख में मिर्च पावडर झोंककर लूटा

डिजिटल डेस्क,अमरावती। उपज मंडी में चने का माल बेचकर गांव जाने के लिए पंचवटी चौराहे पर एसटी बस का इंतजार कर रहे एक 55 वर्षीय किसान की आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर एक युवक और महिला द्वारा 32 हजार रुपए लूटने की घटना घटित हुई।  जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के आष्टी तहसील के बेलोरा खुर्द ग्राम निवासी रमेश शेषराव ठाकरे (55) नामक किसान 11 अप्रैल की दोपहर 3.30 बजे अमरावती शहर की कृषि उपज मंडी में 7 क्विंटल चना बिक्री के लिए लाए थे। माल बेचने के बाद उन्हें 33 हजार 500 रुपए मिले थे। उसमें से 2 हजार रुपए रमेश ठाकरे ने बेटे को दिए और शेष पैसे लेकर वह रात के समय घर लौटने के लिए पंचवटी चौक पर पहुंचकर बस का इंतजार करने लगा। रात के अंधेरे में पीछे से दोपहिया पर एक युवक और एक महिला वहां पहुंचे। युवक ने वाहन से नीचे उतरकर किसान की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया और महिला ने किसान की जेब से उसके 5 रुपए सहित 32 हजार रुपए लूट लिए और पलायन कर गए। किसान की शिकायत के आधार पर गाड़गे नगर पुलिस ने अज्ञात युवक व महिला के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   13 April 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story