बैलजोड़ी के नाम पर पुराने धामणगांव के किसान को लूटा

Looted the farmer of old Dhamangaon in the name of bullock jodi
बैलजोड़ी के नाम पर पुराने धामणगांव के किसान को लूटा
अमरावती बैलजोड़ी के नाम पर पुराने धामणगांव के किसान को लूटा

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे ( अमरावती)। एक लाख 35 हजार रुपए की बैलजोड़ी पंचायत समिति के कृषि विभाग ने मंजूर की है। अभी 3 हजार नकद दो फिर दो दिन में तुम्हें बैलजोड़ी मिलेगी, यह कहकर दो बदमाशों ने एक किसान के घर पहंुचकर 8 हजार रुपए ऐंठ लिए और पलायन कर गए। घटना दत्तापुर थाना क्षेत्र के पुराने धामणगांव परिसर में घटित हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 जानकारी के मुताबिक पुराना धामणगांव निवासी बाबाराव मधुकर वेलुकार (40) नामक किसान के घर दोपहिया पर सवार दो युवक रविवार को दोपहर 12 बजे के दौरान पहुंचे और कहने लगे कि, पंचायत समिति के कृषि विभाग ने 1 लाख 35 हजार रुपए की बैलजोड़ी मंजूर की है। बैंक का खाता नंबर और एक कोरे कागज पर इन दोनों बदमाशों ने हस्ताक्षर मांगे। किसान के पास पुराना धामणगांव शिवार में एक एकड़ खेती है। वह दूसरी कक्षा तक पढ़ा है। पहले दो दिन में ही बैलजोड़ी मिलेगी, यह बताकर 30 हजार रुपए की मांग बाबाराव वेलुकार से इन बदमाशों ने की थी, लेकिन घर में इतने पैसे न होने से किसान ने अपनी पत्नी से 7 हजार रुपए लिए और इसके पश्चात पास के 7 हजार इस प्रकार 15 हजार रुपए दिए। पत्नी को यह बात पता चलते ही वह दौड़ती हुई अपने पति के पास पहंुची और 7 हजार रुपए वापस ले लिए।  लेकिन बाद में 8 हजार रुपए लेकर यह दोनों बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   16 May 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story