- Home
- /
- मौसम के बिगड़े मिजाज से तरबूज की फसल...
मौसम के बिगड़े मिजाज से तरबूज की फसल खतरे में

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। पिछले सप्ताह भर से मौसम के बिगड़े मिजाज और ओलावृष्टि से 3 करोड़ रुपए से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है। जिसका मुआवजा अभी तक मिला भी नहीं था कि फिर से मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने का आहवान किया है।विभाग ने इस माह के मध्य तक बेमौसम बारिश होने की आशंका जताई है। तीन दिनों से गोंदिया जिले के मौसम में बदलाव आया है। अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है। जिस वजह से तरबूज की फसल पर खतरा मंडरा रहा है।
बिजली की गर्जना से फूटते हैं तरबूज
बता दें कि जिले में रबी फसलों के अलावा तरबूज की फसल बड़े पैमाने पर लगाई गई है। मार्च माह से तरबूज बाजार में आना शुरू हो गए है। जबकि हजारों हेक्टेयर में लगाई गई फसल गत तीन दिनों के मौसम के बदलाव से खतरे में आ गई है। तरबूज ऐसा फल है जो कि बिजली की गडगड़ाहट से फूट जाता है। वहीं बदरीले मौसम से तरबूज के फूल नष्ट हो जाते है। हाल ही में जिले में अतिवृष्टि एवं बिजली की कड़कड़ाहट होने से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी तरबूज की फसल बर्फ के नीचे दब गई। अब 7 मार्च से मौसम में अचानक बदलाव आने से तरबूज की फसल फिर से खतरे में आ चुकी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मार्च मााह के मध्य तक बेमौसम बारिश होने की संभावना है।
अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी
बता दें कि इसी माह दूसरा सप्ताह लगते-लगते अनेक स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। बीती रात आसमान में बादल छाए हुए थे। शाम 5 बजे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी ने दस्तक दे दी थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गत माह जिस प्रकार बर्बादी की बारिश हुई थी, कहीं उसी प्रकार की बारिश तो नहीं होगी। मौसम को देखते हुए किसान फिर से चिंता में घिर गए हैं। क्षेत्र के किसानों की आस अब तरबूज फसल पर टिकी हुई है।
Created On :   10 March 2018 4:25 PM IST