शॉर्टसर्किट से खेत में लगी आग से लाखों का नुकसान 

Loss of lakhs due to fire in the field due to short circuit
शॉर्टसर्किट से खेत में लगी आग से लाखों का नुकसान 
अमरावती शॉर्टसर्किट से खेत में लगी आग से लाखों का नुकसान 

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)।  महावितरण कंपनी के बिजली के तार के घषर्ण से हुए शॉकसर्किट के कारण लगी भीषण आग से खेत की फसल, मकान और खेती का साहित्य जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में संबंधित किसान का 15 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है। यह घटना मोर्शी तहसील के मौजा जामठी खेत शिवार में रविवार 1 मई को घटित हुई।  जानकारी के मुताबिक तहसील के डोंगरयावली ग्राम निवासी ज्ञानेश्वर रामदास गुडधे नामक किसान का मौजा जामठी खेत शिवार में खेत है। रविवार को दोपहर के बाद अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाएं शुरू हो गई। इस आंधीतूफान के कारण खेत से जा रही विद्युत प्रवाहित लाइन में घर्षण से चिंगारियां निकलने लगी। तेज हवा के चलते हुए शॉकसर्किट के कारण खेत में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भीषणरूप धारण कर लिया। 

संतरा बगीचा के लिए खेत में रखे गए 300 बांबू, ठिंबक बंडल 5, स्प्रिंकलर पाइप 30, मवेशियों का चारा, खेती का साहित्य, संतरा पेड 200 और खेत की झोपडी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण खेत में काम करनेवाले मजदूर और आसपास के खेत के किसानों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मोर्शी नप के अग्निशमन दल को भी दी गई। लेकिन इस आग से किसान ज्ञानेश्वर गुडधे का खेत का सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही फसल को काफी नूकसान पहुंचा। इस आग से संबंधित किसान का लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। इस वर्ष निसर्ग की मार के कारण किसान पहले ही हलाकान है और ऐसे में शाॅकसर्किट के कारण यह आग लगने से ज्ञानेश्वर गुडधे का काफी नुकसान हो गया। संबंधित किसान को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग प्रहार के उपतहसील प्रमुख नरेंद्र सानागोते ने की है। अग्निशमन दल पहुंचने के पूर्व ही ग्रामवासियों की सहायता से इस आग को काबू में कर लिया गया। इस आग से ज्ञानेश्वर गुडधे के खेत से सटकर स्थित किसान के खेत को भी नुकसान पहुंचा है। 
 

Created On :   3 May 2022 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story