फल के बगीचे में लगी आग में लाखों का नुकसान

Loss of lakhs in the fire in the fruit orchard
फल के बगीचे में लगी आग में लाखों का नुकसान
अमरावती फल के बगीचे में लगी आग में लाखों का नुकसान

डिजिटल डेस्क,(चिखलदरा) अमरावती। मेलघाट में आने वाले चिखलदरा तहसील के काटकुंभ में सोमवार की रात गणेश राठोड़ नामक किसान के बगीचे में आग लगने से आम, नींबू सहित अन्य प्रजाति के पेड़ जलकर खाक हो गए तथा अन्य सामग्री का नुकसान होने की जानकारी मिली है। गणेश राठोड़ के खेत के पड़ोस के किसान की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। खेत में रखवाली कर रहे लोगों को आग लगने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार काटकुंभ खेत परिसर में गणेश राठोड़ का खेत है। उनके खेत से लगकर ही विनोद मालवीय नामक किसान का खेेत है।

शाम के समय मालवीय ने अपने खेत में गेहूं की कटाई होने के बाद कचरा जलाया था। जिसकी वजह से गणेश राठोड़ के खेत में आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार की रात 8 बजे के बाद जब नागरिकों को खेत में आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। आग लगने से गणेश राठोड़ के खेत में 10 से 15 साल से लगे विविध प्रजाति के पेड़, पशुओं का चारा और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। लगभग 31 लाख रुपए का नुकसान होने का बताया जा रहा है।  पड़ोस के किसान की लापरवाही की वजह से खेत में आग लगने से नुकसान होने की शिकायत गजानन राठोड़ ने चिखलदरा पुलिस थाना में की है। बुधवार को पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है। हेड कांस्टेबल प्रमोद धुरंधरे व सहायक सुमित सुरजुसे ने किसान के खेत परिसर का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। 

Created On :   28 April 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story