- Home
- /
- गिफ्ट वाउचर के चक्कर में गंवाए...
गिफ्ट वाउचर के चक्कर में गंवाए ~2.70 लाख

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कामठी के एक व्यक्ति को 54 हजार रुपए के गिफ्ट वाउचर का झांसा देकर आरोपी ने 2 लाख 70 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर चपत लगा दी। पीड़ित मुस्तकीम बारी अब्दुल सलाम (29) की शिकायत पर नया कामठी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मुस्तकीम बारी, हाजी नगर, कलमना रोड, नागपुर निवासी है।
बैंक में हो गई चोरी, एसी बंद होने पर पता चला
एसी बंद होने पर बैंक और पास रहने वाले व्यक्ति का एसी का पाइप चोरी होने का खुलासा हुआ। तहसील थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गांधीबाग उद्याग के सामने एक्सिस बैंक की शाखा है। अवकाश होने के कारण शनिवार और रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को सुबह 11 बजे शाखा प्रबंधक अल्पेशकुमार जोशी ने अपने कक्ष का एसी शुरू किया, तो एसी काम नहीं कर रहा था। उन्होंने मैकेनिक को बुलाया, तब पता चला कि, बैंक के एसी का कॉपर पाइप किसी ने चुरा लिया है। इसी प्रकार चोर परिसर में रहने वाले रामचंद चावला नामक व्यक्ति के घर के एसी का कॉपर पाइप भी चुराकर ले गए हैं। दोनों घटनाओं में कुल 1 लाख 13 हजार रुपए का माल चोरी किया गया। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
Created On :   4 Aug 2021 5:24 PM IST