धारणी में लव जिहाद, सांसद डा.बोंडे ने किया पर्दाफाश

Love Jihad in Dharani, MP Dr. Bonde exposed
धारणी में लव जिहाद, सांसद डा.बोंडे ने किया पर्दाफाश
अमरावती धारणी में लव जिहाद, सांसद डा.बोंडे ने किया पर्दाफाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती जिले की धारणी तहसील में सांसद डॉ अनिल बोंडे ने लव जिहाद होने का दावा किया है। धारणी निवासी एक हिंदू युवती को मुस्लिम युवक ने भगाकर अमरावती लाया। जहां चंद्रविला ट्रस्ट में शादी करवाई। इस प्रमाणपत्र पर काजी के हस्ताक्षर दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवक धारणी के वार्ड 6 का निवासी है और एम्बुलेस चालक है। वहीं युवती धारणी के वार्ड 3 की निवासी है और स्नातक तक पढ़ाई की है। सांसद बोंडे का आरोप है कि मुस्लिम युवक लव जिहाद के तहत युवतियों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में इस युवती को बहला-फुसला कर 29 अगस्त को भगाकर अमरावती ले आए। घरवालों ने जब मामले की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने रात तक इनकी एक नहीं सुनी। इसी दिन मुस्लिम युवक ने अमरावती में एक तथाकथित संस्था चंद्रविला में शादी कर ली।

शादी के प्रमाणपत्र पर एक काजी के हस्ताक्षर भी हैं। यह प्रमाणपत्र लेकर वह धारणी थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने प्रमाण पत्र की जांच नहीं की। इनके साथ ही युवती के परिजन और हिंदुवादी संगठन के लोग भी थाने पहुंचे। लड़की को समझाया तो उसने लिखकर दिया गया कि वह अपनी मां के साथ जाना चाहती है। सांसद बोंडे का आरोप है कि युवती को इतने दिन तक कुछ भी खिलाया-पिलाया नहीं गया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत पड़ी। मामले में सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई : सांसद बोंडे का आरोप है कि पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सुनवाई नहीं की।  सरकार बदलने के बाद भी पुलिस प्रशासन का रवैया अभी नहीं बदला है। उसे बदलना पड़ेगा। थानेदार और पुलिस अधीक्षक की तत्परता से ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।
 

Created On :   1 Sept 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story