प्रेमी फंदे पर लटका, प्रेमिका ने खाया जहर-दोनों की मौत ; किंदरई के कुसमी गांव की घटना

lover couple committed suicide in village of seoni district mp
प्रेमी फंदे पर लटका, प्रेमिका ने खाया जहर-दोनों की मौत ; किंदरई के कुसमी गांव की घटना
प्रेमी फंदे पर लटका, प्रेमिका ने खाया जहर-दोनों की मौत ; किंदरई के कुसमी गांव की घटना

डिजिटल डेस्क सिवनी । किंदरई थाना सीमा के कुसमी गांव में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब लोग सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे। लड़का फंदे पर लटका मिला जबकि लड़की उसी के पास जमीन पर मृत हालत में मिली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।युवक युवतियों के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी किंतु ऐसी घटना की आशंका किसी को नहीं थी । फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है ।

ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुसमी निवासी तीरथ पिता ओमकार कुशराम(22) का अंडिया गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग था। रात में दोनों घर से लापता हो गए। सुबह उनका शव महुआ के पेड़ के पास मिला। तीरथ ने लड़की की चुनरी से फंदा लगा लिया था। वहीं लड़की के मुंह से झाग निकला मिला। पुलिस के मुताबिक लड़की ने कीटनाशक का सेवन किया होगा।

छुट्टी में आया था लड़का
तीरथ झाबुआ में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। जबकि लड़की कक्षा 12 वीं में थी। हाल ही में त्योहार पर वह घर आया था। पुलिस का कहना है कि वह लड़की से शुरु से ही संपर्क में रहा था चूंकि दोनों रिश्तेदारी में एक ही परिवार के हैं। ऐसे में एक दूसरे के घर आना जाना रहता था। हालांकि उनके पास से कोई भी सोसाइड नोट नहीं मिला। प्रेमी युगल का काफी लम्बे समय से मिलना जुलना था और वे एक दूसरे के घर पर ही मिलते थे यह मेल मिलाप धीरे - धीरे प्रेम में बदल गया । युवक युवतियों के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी किंतु ऐसी घटना की आशंका किसी को नहीं थी । फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है ।

 

Created On :   29 Aug 2018 5:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story