प्रेमी युगल रिश्तेदार निकले , लोकलाज के डर से उठाया आत्मघाती कदम

Lover couple turned out to be relative, took suicidal step due to fear of localization
प्रेमी युगल रिश्तेदार निकले , लोकलाज के डर से उठाया आत्मघाती कदम
ट्रेन से कटकर आत्महत्या का मामला प्रेमी युगल रिश्तेदार निकले , लोकलाज के डर से उठाया आत्मघाती कदम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे से कटकर आत्महत्या करने के मामले में मृत प्रेमी युगल की पहचान हो गई है। वह रिश्तेदार थे और लोकलाज के डर से आत्मघाती कदम उठाए जाने का कयास लगाया जा रहा है। मृतक जितेंद्र कांशीराम नेवारे (32) बाबा फरीद नगर, मानकापुर और स्वाति पप्पू बोपचे (18) गोंदिया जिले के तुमखेड़ा निवासी थी। स्वाति जितेंद्र के रिश्ते में भतीजी लगती थी। जितेंद्र विवाहित था।  करीब साल भर पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। जितेंद्र मां के साथ रह रहा था। जितेंद्र और स्वाति का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। ऐसे में रिश्ते की मर्यादा तोड़कर वह प्रेम करने लगे। 30 अगस्त को स्वाति से मिलकर जितेंद्र नागपुर आया। उसके पीछे-पीछे 31 अगस्त को स्वाति भी आ गई। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ, हिंगना थाना अंतर्गत  ट्रेन के सामने छलांग लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को पुलिस ने शव बरामद किए थे। मोबाइल भी उनके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस बीच मोबाइल के मदरबोर्ड की मदद से साइबर टीम ने नंबर प्राप्त किया। जिससे जितेंद्र मानकापुर क्षेत्र का होने की जानकारी मिली। इसके बाद उसकी मां लक्ष्मी ने पुत्र जितेंद्र और स्वाति की पहचान की। स्वाति के माता-पिता को भी घटित प्रकरण की जानकारी दी गई ।  लक्ष्मी ने बताया कि उसे जितेंद्र और स्वाति के प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी। हिंगना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 

Created On :   3 Sept 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story