- Home
- /
- कर्फ्यू में गर्ल फ्रेंड से मिलने के...
कर्फ्यू में गर्ल फ्रेंड से मिलने के लिए पुलिस से लगाई गुहार, जवाब मिला - दूरी से तो और बढ़ता है प्यार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के बीच लोग रोजी रोटी और इलाज के लिए परेशान हैं। लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले इसके लिए मुंबई पुलिस ने वाहनों पर श्रेणी (कैटेगरी) के मुताबिक वाहनों पर तीन अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाकर ही निकलने की सलाह दी है। लेकिन हर किसी की परेशानी की वजह अलग है। अश्विन विनोद नाम के एक ऐसे ही व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को ट्वीट कर कहा कि उसे अपनी प्रेमिका की बहुत याद आ रही है। उससे मिलने जाने के लिए गाड़ी पर कौन से रंग का स्टीकर लगाना होगा।
मुंबई पुलिस ने इसे लेकर जो जवाब दिया वह भी मजेदार था। जवाबी ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा कि सर हम समझते हैं कि यह आपके लिए अत्यावश्यक काम है, लेकिन हमारे अत्यावश्यक कामों की जो सूची है, यह उसमें नहीं आता। आगे पुलिस ने लिखा कि ‘दूरी से प्यार बढ़ता है और मौजूदा समय में तो यह आपको स्वस्थ भी रखेगा। हमारी शुभकामना है कि आप दोनों पूरी जिंदगी साथ रहे।’
इस पर लोगों के जवाब भी कम दिलचस्प नहीं थे। किसी ने मुंबई पुलिस को सलाह दी कि ट्वीट करने वाले व्यक्ति को उसकी प्रेमिका के साथ किसी क्वारेंटाइन सेंटर भेज दीजिए, तो किसी ने पैदल जाने की सलाह ही। कुछ यूजर्स ने मिस यू का स्टीकर इस्तेमाल करने को कहा तो कोई शादी कर साथ रहने की सलाह दे रहा था।
बता दें कि कोरोना से जु़ड़ी पाबंदियों के बीच फिलहाल अत्यावश्यक काम के लिए निकलने वाले वाहनों पर रंगीन स्टीकर लगाना होता है। चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े वाहनों पर लाल रंग का स्टीकर, खाद्य पदार्थों के परिवहन के लिए हरा स्टीकर और सरकारी कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों आदि के लिए वाहनों पर पीला स्टीकर लगाना होता है।
Created On :   22 April 2021 6:37 PM IST