प्रेमी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी

lover threatens to make the video viral
प्रेमी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
प्रेमी ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। उसने दो सहेलियों को प्रेम जाल में फंसाया था, जिसमें से एक युवती को उसका आपत्ति जनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। जरीपटका पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है। 

फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती
पीड़ित 18 वर्षीय युवती है, जबकि आरोपी आर्यन उर्फ वैभव राजू आवारी वर्धा जिले के हिंगणघाट निवासी है। फेसबुक के जरिए दोनों में जान-पहचान हुई, जिससे पहले मित्रता और बाद में प्रेम संबंध स्थापित हो गए। यह बात 1 मई 2020 से 31 जुलाई 2021 तक की है। दोनोें में बातचीत और चैटिंग शुरू थी। इस दौरान पीड़िता ने अपनी एक सहेली की आर्यन से मुलाकात करवाई। इसके बाद आर्यन ने पीड़िता की सहेली को भी अपने प्रेम जाल में फांस लिया और पीड़िता से दूरी बना ली। इस बात को लेकर पीड़िता और आर्यन में विवाद होने लगा। पीड़िता को उसका प्रेम सिद्ध करने के लिए निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल तथा फोटो भेजने के लिए कहा। इसके बाद उसकी वही फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे छेड़छाड़ किया है। जांच जारी है।
 

Created On :   5 Aug 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story