तंबोला के लकी ड्रा विजेता को मिला  आरओ वाॅटर प्यूरीफायर

Lucky draw winner of Tambola got RO water purifier
तंबोला के लकी ड्रा विजेता को मिला  आरओ वाॅटर प्यूरीफायर
नागपुर तंबोला के लकी ड्रा विजेता को मिला  आरओ वाॅटर प्यूरीफायर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भास्कर के पाठकों के पसंदीदा तंबोला खेल में लकी ड्रा का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। दैनिक भास्कर के पाठक भूषण ढोके का लकी ड्रा में नंबर लगा और उन्हें दैनिक भास्कर द्वारा आरओ वाॅटर प्यूरीफायर  दिया गया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर से खुशी जाहिर करते हुए भूषण ढोके ने बताया कि वे कई वर्षों से इस अखबार से जुड़े हैं। सुबह अखबार देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपहार बड़ा हो या छोटा मायने नहीं रखता, जिनके द्वारा मिलता है वह मायने रखता है। दैनिक भास्कर के तंबोला खेल में आरओ वाटर प्यूरीफायर का मिलना काफी खुशी देता है। हम शुभकामनाएं देते हैं इसी तरह तंबोला खेल जारी रहे।
 

Created On :   11 April 2023 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story