रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्ज

Machine masks, sanitizers and gloves will be available at railway stations
रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्ज
रेलवे स्टेशनों पर मशीन से मिलेंगे मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्ज

डिजिटल डेस्क,मुंबई । कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मध्य रेलवे अपने रेलवे स्टेशन पर ऐसी मशीनें लगाने जा रहा है जिससे यात्री कभी भी मास्क व सैनिटाइजर प्राप्त कर सकेंगे। फिलहाल ये हेल्थ एटीएम मुंबई सीएसटीएम, एलटीटी कुर्ला व दादर स्टेशन पर लगाए जाएंगे। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे प्रिवेंटिव कियोस्क यानि की एक स्वचालित वेंडिंग मशीन लांच कर रहा है। जिससे ट्रिपल प्लाई मास्क,हैंड सेनिटाइजर और हैंड ग्लव्स मिल सकेंगे।इसके अलावा मुंबई मंडल ने यात्री सामान को सेनेटाइज करने की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है, जिससे यात्रियों को यात्रा के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान की जा सके। कोरोना वायरस से बचाव के लिए  लोगों को फ्रेश मास्क, सैनिटाइज़र और ग्लव्स की आवश्यकता होती है। इसके लिएतो मध्य रेलवे स्वचालित वेंडिंग मशीन डिस्पेंसर से ये चीजे उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि ये एवीएम जल्द ही न्यू इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडिया स्कीम के तहत विभिन्न स्टेशनों पर शुरू की जाएंगी, और बहुत ही मामूली लागत पर ट्रिपल प्लाई मास्क, हैंड सैनिटाइजर बोतल और हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराएंगी।

100 रुपए में स्टेशन पर ही हेल्थ चेकअप
अधिकांश लोगों की शिकायत है कि वे मुंबई में समय की कमी और तेजी से भागती-दौड़ती जिंदगी के कारण नियमित स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते। इस लिए यात्रियों को अपने स्वास्थ्य मापदंडों की जांच के लिए मुंबई मंडल ने कल्याण, ठाणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में हेल्थ एवीएम कियोस्क लगाए जाएंगे। मुबंई के 12 उपनगरीय स्टेशनों यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, वडाला रोड, चेंबूर, पनवेल, दादर, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड, डोंबिवली और बदलापुर स्टेशनों में हेल्थ एटीएम की स्थापना के लिए ई-टेंडर मंगाए गए हैं। इससे यात्रियों को 16 से 18 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिल सकेगी। जिनमें रक्तचाप, रक्त शर्करा, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और अन्य स्वास्थ्य मीट्रिक शामिल हैं। बेसिक स्क्रीनिंग के लिए मात्रा 50 रुपये और हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर के अलावा 18 अन्य पैरामीटर के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा।
 
 


 
 
 

Created On :   18 July 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story