प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को मिला मंत्रीपद का दर्जा

Madhav Bhandari appointed as the Vice President of the MSRA
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को मिला मंत्रीपद का दर्जा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी को मिला मंत्रीपद का दर्जा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य पुनर्वसन प्राधिकरण और राज्य पुनर्वसन व पुनर्स्थापना संनियंत्रण समिति के उपाध्यक्ष पद पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नेता माधव भंडारी की नियुक्ति की गई है। भंडारी को दर्जा प्राप्त मंत्री का पद मिला है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार राज्य पुनर्वसन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भंडारी की नियुक्ति प्रदेश के पुनर्वसन मंत्री चंद्रकांत पाटील ने की है।

भाजपा के सत्ता में आने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि भंडारी को सरकार में कोई बड़ा पद मिलेगा लेकिन साढ़े तीन सालों तक उन्हें मौका नहीं मिल सका था, लेकिन अब भाजपा ने उन्हें राज्य पुनर्वसन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष पद दिया है। यह पद दर्जा प्राप्त मंत्री के बराबर होता है। इस नियुक्ति के बाद भंडारी को रहने के लिए सरकारी आवास मिलेगा। सरकारी कार्यक्रमों में मंत्रियों के बाद उनकी आसान व्यवस्था रहेगी। प्राधिकरण की बैठक में मौजूद रहने के लिए प्रति दिन 500 रुपए मिलेंगे।

Created On :   27 April 2018 11:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story