- Home
- /
- भंडारी का पवार पर निशाना, बोले-...
भंडारी का पवार पर निशाना, बोले- नक्सलियों से इतना स्नेह क्यों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के एल्गार परिषद के बयान को लेकर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि नक्सलियों के प्रति पवार को इतना स्नेह क्यों उमड़ा है। शुक्रवार को भंडारी ने कहा कि पवार पुणे के एक कार्यक्रम में एल्गार परिषद आयोजित करने वाले शहरी नक्सलियों के पक्ष में बयान दिया है।
पवार ने कहा है कि यदि मैं प्रदेश का नेतृत्व करता तो एल्गार परिषद के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले पुलिस आयुक्त को निलंबित कर देता। भंडारी ने कहा कि पवार यह भूल रहे हैं कि वे खुद केंद्र में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस राज्य की सत्ता में थी, तब कई बार नक्सलवाद को मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। भंडारी ने कहा कि अभी जिनकी गिरफ्तारी की गई उनमें से कई लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया था। उस समय पवार ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया था। भंडारी ने कहा कि अदालत ने पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई है फिर भी पवार को पता नहीं क्यों पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सत्ता का दुरुपयोग लग रहा है।
Created On :   2 March 2019 12:20 AM IST