रामटेक में बन सकता है मध्यप्रदेश भवन

Madhya Pradesh Bhawan can be built in Ramtek
रामटेक में बन सकता है मध्यप्रदेश भवन
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र रामटेक में बन सकता है मध्यप्रदेश भवन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उत्तर भारत से इलाज के लिए आनेवाले नागरिकों की सहायता के लिए नागपुर में मध्यप्रदेश भवन निर्माण की मांग मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की गई है। मप्र के विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। दो दिन पहले गौतम नागपुर आए थे। मध्यभारत विकास संघ की मांग पर उन्होंने कहा था कि नागपुर में मध्यप्रदेश भवन बनाने का विचार है। इलाज के लिए आने वाले लोगों का कम दर पर आवास व भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में उन्होंने महापौर दयाशंकर तिवारी, मध्य भारत विकास संघ के अध्यक्ष रविनीश पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की थी। 

सेना की है जमीन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में गौतम ने नागपुर दौरे का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि नागपुर के महापौर ने रामटेक परिसर में सेना की जमीन होने की जानकारी दी है। मध्यप्रदेश में जमीन मिलने के एवज में सेना की वह जमीन मध्यप्रदेश भवन के लिए मिलने की संभावना है। लिहाजा, मुख्यमंत्री से उस जमीन के संबंध में विचार करने व मध्यप्रदेश भवन निर्माण के लिए प्रयास करने का निवेदन किया है। 

Created On :   13 Sep 2021 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story