छेड़खानी के आरोप में बंद टीचर के बेटे को छुड़ाने पहुंचे BJP नेता, थाने में किया हंगामा

Madhya Pradesh BJP leaders create ruckus at police station in Jabalpur
छेड़खानी के आरोप में बंद टीचर के बेटे को छुड़ाने पहुंचे BJP नेता, थाने में किया हंगामा
छेड़खानी के आरोप में बंद टीचर के बेटे को छुड़ाने पहुंचे BJP नेता, थाने में किया हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाने में छेडख़ानी के एक मामले को लेकर घंटो हंगामा मचा रहा। छेडख़ानी के आरोप में पकड़े गये शिक्षिका के बेटे को छुड़ाने पहुंचे भाजपा नेताओं से थाने में अभद्रता, मारपीट की जाने के बाद जमकर बवाल मच गया। थाने में जमा भाजपा नेताओं का आरोप था कि टीआई  ने अभद्रता कर मारपीट की और धमकाया कि ड्रामा बंद करो नहीं तो सबको जेल भेज देंगे। आक्रोश बढ़ता देख कई थानों की पुलिस वहां पर तैनात कर दी गयी। थाने में घंटों हंगामा होने  पर टीआई अनिल गुप्ता व एसआई देवी सिंह तोमर को लाइन अटैच किया गया उसके बाद मामला शांत हुआ।
                                             सूत्रों के अनुसार दुर्गा कालोनी निवासी शिक्षिका ममता सोनी के पुत्र अमन के खिलाफ पुलिस ने छेडख़ानी का मामला दर्ज किया था। सुबह आरोपी अमन को पुलिस पकड़कर थाने ले आई थी। जानकारी लगने पर शिक्षिका, पार्षद रमेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष पंकज मिश्रा, युमो मंडल अध्यक्ष सुमित ठाकुर के साथ थाने पहुंच गईं। भाजपा नेताओं ने टीआई से चर्चा कर अमन के खिलाफ दर्ज मामले को झूठा बताते हुए जांच की मांग की गई थी। इस बात को लेकर बहसबाजी होने पर पुलिस ने भाजपा नेताओं से अभद्रता कर, थाने के बाहर खदेड़ दिया। इस घटना की जानकारी लगने पर भाजपा नेताओं की भीड़ थाने में एकत्र हो गयी। करीब 3 घंटे चले इस हंगामे के बाद एएसपी राजेश तिवारी ने टीआई अनिल गुप्ता व एसआई देवी सिंह को लाइन अटैच किए जाने का भरोसा दिलाया, उसके बाद हंगामा शांत हुआ। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता प्रभात साहू, संदीप जैन, रंजीत पटेल, राम सोनकर, कल्लू बाबा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे। घूंसा मारकर मोबाइल छीना
भाजपा नेता पंकज मिश्रा का कहना था कि बातचीत के दौरान टीआई ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए, अभद्रता की और धूंसा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया वहीं युमो नेता सुमित को धक्का दिया, जिससे उसके पैर में चोट आई है। काफी समझाइश के बाद भी भाजपा नेता टीआई को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
धरने पर बैठने की थी तैयारी
थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपाई नेताओं ने टीआई गुप्ता  की अपराधियों से सांठ गांठ होने व अवैध नशे के कारोबार को संरक्षण दिए जाने जैसे  संगीन आरोप लगाते हुए, धरने पर बैठने की चेतावनी दी। हंगामा बढ़ता देख टीआई व एसआई को हटाने की बात कहे जाने पर मामला शांत हुआ।
टीआई व एसआई को हटाया
ट्टथाने में भाजपा नेताओं व महिला शिक्षिका से अभद्रता व मारपीट किए जाने की घटना को लेकर टीआई गुप्ता व एसआई तोमर को लाइन अटैच कर, मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं।
राजेश तिवारी, एएसपी

Created On :   15 Feb 2018 2:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story