- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath faced strange situation
दैनिक भास्कर हिंदी: कैबिनेट बैठक लेने पीसीसी पहुंचे थे कमलनाथ, ताला तोड़कर अन्दर गए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को मंगलवार को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल, मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब कमलनाथ राजभवन से पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें मेन गेट पर ताला लगा मिला। करीब दस मिनट तक कमलनाथ ताला लगा होने के कारण पार्टी कार्यालय के बाहर खड़े रहे। जब ताले की चाबी नहीं मिली तो आनन-फानन में ताले को तोड़ना पड़ा जिसके बाद कमलनाथ पार्टी कार्यालय में दाखिल हो पाए। हालांकि ये ताला सुरक्षा की दृष्टी से लगाया गया था।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि जिन विधायकों ने राजभवन में मंत्रिपद की शपथ ली है उनके समर्थकों का कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमावड़ा लगा हुआ था और वह जश्न मना रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस कार्यालय में अनऔपचारिक कैबिनेट बैठक रखी गई थी जिसके कारण कार्यकर्ताओं को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर गेट पर ताला भी लगा दिया गया था। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो गेट पर लगे ताले की चाबी कर्मचारियों को नहीं मिली। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब चाबी नहीं मिली तो आनन-फानन में ताले को तोड़ा गया जिसके बाद कमलनाथ और उनका मंत्रिमंडल कांग्रेस कार्यालय में दाखिल हो सका।
बता दें कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 विधायकों को शामिल किया गया है। इन विधायकों ने मंगलवार को ही राजभवन में पद और गोपनियता की शपथ ली है। इस शपथ ग्रहण के बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनऔपचारिक कैबिनेट बैठक बुलाई थी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से चर्चा की है। इस बैठक में कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वह जनता के बीच जाए और यह संदेश पहुंचाए कि कांग्रेस वचन पत्र (घोषणा पत्र) में किए गए सभी वादों को हर हाल में पूरा करेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ केबिनेट में जबलपुर से दो मंत्री, मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण 25 दिसंबर को राजभवन में
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र पहला राज्य जहां अब किसानों को भी मिलेगी पेंशन, सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: एमपी सीएम कमलनाथ के बयान से पशोपेश में पड़े महाराष्ट्र कांग्रेस के उत्तर भारतीय नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: पहली बार नया साल छिंदवाड़ा में मनाएंगे कमलनाथ, पोलाग्राउंड में होगी सभा