मध्यप्रदेश: शिवराज पहले नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

Madhya Pradesh: Shivraj will not install Corona vaccine first
मध्यप्रदेश: शिवराज पहले नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
मध्यप्रदेश: शिवराज पहले नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना वैक्सीन को देश में मंजूरी मिल गई है और मध्यप्रदेश में इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पहले वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। वैक्सीन का लाभ प्राथमिकता वाले समूहों को सबसे पहले मिलेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स और कमिश्नर से कॉफ्रेंस में कहा कि सभी जिले नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां करें। सबसे पहले प्राथमिकता वाले समूह टीके लगवाएंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वे पहले टीका नहीं लगवाएंगे। प्राथमिकता समूह को पहले इसका लाभ मिलना चाहिए। चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रशिक्षण के बाद आगे की प्रक्रिया को गति प्रदान करना है। टीकाकरण की व्यवस्था को लागू करने के लिए जिला स्तर के अमले को सक्रिय होना है।
 

Created On :   4 Jan 2021 7:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story