मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय समस्याओं के संबंध में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व वेतन भोगी कर्मचारी की जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव मध्य प्रदेश को कलेक्टर पन्ना के माध्यम से एक ज्ञापन दिनांक ०९ जनवरी २०२३ को सौंपा जायेगा। इस ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जिनमें नियमित सेवा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यभारित एवं आकस्मिक सेवा स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, समस्त प्रकार के अंशकालीन, समस्त प्रकार की श्रमिक जैसे कुशल, अकुशल, अर्ध कुशल, उच्च कुशल, समस्त प्रकार के समितियों द्वारा व अन्य प्रकार के श्रमिक कर्मचारी वनकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायका, रसोईया, ग्राम रक्षक कोटवार, मिड डे मील स्व. सहायता समूह की रसोईया, आउट सोर्सिंग, ठेका पद्धति और संविदा स्वास्थ्य विभाग में सपोर्टिंग स्टाफ समितियों द्वारा सचिव तथा अध्यक्ष सचिव मध्याहन भोजन आशा,
ऊषा कार्यकर्ता, शासकीय मंदिरों में नियुक्त पुजारी एवं अन्य प्रकार के लघु कर्मचारियों सहित पन्ना जिले के समस्त मान्यता प्राप्त गैर मान्यता प्राप्त जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं समस्त कर्मचारी पदाधिकारी की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जाना है। यह प्रदर्शन चार चरणों में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रथम चरण में जिला कलेक्टर को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपना, द्वितीय चरण में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपना व तृतीय चरण में सांसद, प्रभारी मंत्री व विधायक को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपना तथा चतुर्थ चरण में दिनांक २४ फरवरी २०२३ को भोपाल में जंगी प्रदर्शन व आमसभा किया जाना है। उक्त प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में लघु वेतन संरक्षक बी.पी. परौंहा, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष एवं लघु वेतन संरक्षक शाखा पन्ना राजेश चौराहा, अशोक कुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना उपस्थित रहेगें। समस्त प्रकार के कर्मचारी एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित होकर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखकर उनको पूरा करने के लिए इस प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होंवे।
से मनवाने के लिए अपना अमूल्य समय देने का कष्ट करें।
Created On :   9 Jan 2023 5:13 PM IST