धार में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या की
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोपी महिला की हत्या कर फरार हो गया। घटना सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हुई जब बसंत विहार इलाके की रहने वाली पीड़िता अपने फ्रेंड के साथ एक मंदिर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधी उसके पास आए और उसके सिर में गोली मार दी।
पीड़िता का फ्रेंड दहशत में चिल्लाता हुआ भागा। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना से वारदात को देखने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अन्य वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि दोनों अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अभी तक चीजें स्पष्ट नहीं हैं। घटना को बहुत करीब से देखने वाले लोगों के बयानों के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू की गई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को धार में एक महिला ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, दो लड़कियों के शव एक कुएं से बरामद किए गए, जबकि एक लड़की कुएं के बाहर मृत पाई गई।
पुलिस ने पीड़ितों की मां को बुधवार सुबह गिरफ्तार करने का दावा किया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 April 2023 4:00 PM IST