- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Madhyapradesh news: second phase vaccination in bhopal starts
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल में पहला टीका स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को लगाया, 60 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार (1 मार्च ) से शुरू हो गया है। आज से ही 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी टीका लगेगा। सुबह से राजधानी भोपाल के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में बुजुर्गों की लाइन देखी गई। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीका लगाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में पहला टीका स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को जेपी अस्पताल में लगाया गया।
शहर के 1250 हॉस्पिटल हमीदिया अस्पताल और जेपी हॉस्पिटल में सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जय प्रकाश अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वहीं, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग टीका लगवाने आए लोगों से हमीदिया हॉस्पिटल में मुलाकात की। शहर के जेपी हॉस्पिटल को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया है। मुख्य गेट पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ वार्ड बॉय तैनात है।
टीकाकरण में नागरिकों को कोविन 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करने की सुविधा दी गई है। पोर्टल से हफ्तेभर आगे के लिए भी स्लॉट बुक किए जा सकेंगे। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि जिस दिन आपको वैक्सीन लगवानी है उससे एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन जरूर कराना होगा।
इस सप्ताह की 1, 3 , 4 और 6 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा। वैक्सीन लगवाने से 1 दिन पहले दोपहर12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित मृत बुजुर्ग का बिना प्रोटोकॉल कर दिया अंतिम संस्कार, 50 लोग हुए होम आइसोलेट
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से स्वस्थ होने पर 15 व्यक्ति डिस्चार्ज, 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर में 899 नए संक्रमित- 5 की मौत, 60 साल पार कर चुके लोगों को लगेगा टीका
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : नागपुर में 984 पॉजिटिव, ज्यादातर बाहर के हैं गंभीर स्थिति में भर्ती हो रहे मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना ने फिर लगवाए दुकानों पर ताले- उपराजधानी में सुनसान बाजार तो शराब दुकानें दिखीं गुलजार