MP विधानसभा चुनाव : नैया पार लगाने के लिए जादूगरों का सहारा लेगी बीजेपी

Magicians to highlight the work done by Shivraj Singh in MP
MP विधानसभा चुनाव : नैया पार लगाने के लिए जादूगरों का सहारा लेगी बीजेपी
MP विधानसभा चुनाव : नैया पार लगाने के लिए जादूगरों का सहारा लेगी बीजेपी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है। चौथी बार सत्ता में आने का दावा कर रही भाजपा के लिए इस बार जीत की राह आसान नहीं होगी। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जिन हालातों में जीत हासिल की है, इस बार वैसे हालात नहीं है। ऐंटी इन्कम्बेंसी के साथ ही कांग्रेस सहित अन्य दलों से भाजपा को कड़ी चुनौती मिल रही है। यही वजह है कि भाजपा को अपनी रणनीति में बार बार बदलाव करना पड़ रहा है। अब बीजेपी जीत हासिल करने के लिए जादूगरों का सहारा लेने जा रही है। ये जादूगर शिवराज सरकार के अब तक के कामों को जनता के बीच पहुंचाएंगे।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा, पार्टी 15 सालों के दौरान किए गए कामों को हाइलाइट करने और पिछली कांग्रेस सरकार से इसकी तुलना जनता तक पहुंचाने के लिए जादूगरों की मदद लेगी। उन्होंने कहा कि मैजिक शो के लिए बजट बनाया जा रहा है, जल्द ही शो शुरू किए जाएंगे। मोजिक शो के जरिए जनता को बताया जाएगा कि 1993 से 2003 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश के कितने बुरे हालात थे। प्रदेश में सड़क, बिजली और बेसिक सुविधाओं की क्या स्थिती थी। बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि मैजिक शो का आयोजन खासकर ग्रामीण और सेमी अर्बन बाजारों में किया जाएगा ताकि वोटर्स तक पहुंचा जा सके।

गौरतलब है कि रविवार को भाजपा ने समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान की भी शुरुआत की है। इस अभियान के तहत 50 रथ भोपाल से रवाना किए गए है, जो विभिन्न जिलों में जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। इतना ही नहीं आम जनता से समृद्ध मप्र के लिए नया आइडिया भी लिया जाएगा। रथ में बाकायदा एक पेटी लगाई गई है, जिसमें नया आइडिया एकत्रित होगा। बाद में पार्टी नए आइडिया को पुरस्कृत भी कर सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इन रथों को रवाना किया।   

 

Created On :   21 Oct 2018 8:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story