- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Magnificent MP: CM Kamal Nath holds meeting with industrialists
दैनिक भास्कर हिंदी: Magnificent MP: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उद्योगपतियों के साथ बैठक

हाईलाइट
- CM कमलनाथ ने की कई कंपनी के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक
- ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में CII की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
- पीथमपुर इंडस्ट्रीज संगठन के पदाधिकारियों से भी की बातचीत
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मैग्नीफिसेंट एमपी के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज (गुरुवार) इंदौर में कई कंपनियों के उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में CII की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। बैठक के दौरान उद्योगपतियों से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिये देश में मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिये सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश की पूर्व संध्या पर बीसीसी में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात कर कहा है कि औद्योगिक निवेश के लिए मध्यप्रदेश पूरे देश में एक आदर्श राज्य बने इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 17, 2019
Read More : https://t.co/vhHUWfR2Ao pic.twitter.com/XWpUvM82ef
सीएम कमलनाथ ने बताया कि पिछले 8 महीनों के कार्यकाल में सरकार ने अपने निर्णयों से औद्योगिक मित्र का एक वातावरण तैयार किया है। हमारी कोशिश रहेगी कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश आयें और हमारे नौजवानों को रोजगार मिले। अपनी मुलाकात के दौरान सीएम कमलनाथ ने उद्योग प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों से भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज इन्दौर में #MagnificentMP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 17, 2019
आयोजन की पूर्व संध्या पर स्थानीय बीसीसी में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
Read More : https://t.co/xR3EIjwUi7 #JansamparkMP pic.twitter.com/pmhz0oPvdl
इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पीथमपुर के औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में हो रही समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। जिनका प्राथमिकता के साथ धीरे-धीरे निराकरण कर दिया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Magnificent MP : पिछले तीन साल के मुकाबले, कमलनाथ सरकार में ज्यादा हुआ निवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: मैग्नीफिसेंट एमपी में 650 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में निवेशकों को लुभाने मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियां जोरों पर
दैनिक भास्कर हिंदी: भाईजान की वैनिटी वैन, मेकअप के साथ स्टडी रूम भी है लग्जरियस