- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Magnificent mp program brilliant convention centre indore kamal nath
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदौर में 'Magnificent MP' की शुरुआत, निवेशकों के लिए खुले द्वार

डिजिटल डेस्क,इंदौर। मैग्नीफिसेंट एमपी के कार्यक्रम की शुरुआत इंदौर में हो चुकी है। शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ किया गया। सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा, आप सभी का देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्वागत है। यह कोई मेला नहीं है, न ही सिर्फ एमओयू साइन करने के लिए रखा गया कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के 10 महीने के अंदर हमने असंभव को संभव बनाया है।
A grand roll out of magnificent MP. CM Shri Kamal Nath inaugurates magnificent madhya pradesh investors' summit 2019 https://t.co/zO2amgsAxG
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 18, 2019
सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार ने इंदौर और भोपाल में मेट्रो का शुभारंभ किया। वहीं 20 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया। साथ ही राइट टू वॉटर की शुरुवात की है, ताकि सभी को पर्याप्त जल मिल सके। आज के युवाओं की सोच 20 से 30 साल पहले युवाओं से बहुत अलग है।
We have introduced right to water act, new generation of youth is different than that of 20-30 years ago. They are now roaring to just go: CM Shri Kamal Nath#magnificentmp #ITrustMP pic.twitter.com/BY0XyBeg8Q
— Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019
कमलनाथ ने कहा कि मप्र देश का टाइगर कैपिटल है। राज्य को उद्योगों का हब बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने निवेशकों से कहा, आप हमारे शहरों के साथ गांवों और कस्बों में जाए। नाथ ने कहा कि मप्र भारत इन्क्रेडिबल है, लेकिन मप्र क्रेडिबल है।
मुकेश अंबानी ने दिया वीडियो संदेश
रियालंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बोर्ड मीटिंग के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा,मैं मुंबई में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला था। मैं उनके विचारों से प्रभावित हुआ। हमनें यहां पिछले सालों में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है। अंबानी ने कहा कि रियालंस प्रदेश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला इंवेस्टर बनेगा।
I have a special love for Madhya Pradesh. I love folks, forest and wildlife. MP is Mahan. Reliance is privileged to be largest investor in MP is past years: Shri Mukesh Ambani, Chairman, RIL#MagnificentMP #ITrustMP pic.twitter.com/lOHlcFtlDQ
— Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019
दिलीप संघवी :
सन फार्मा के चेयरमैन दिलीप संघवी ने कहा कि राज्य बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा, हमे 500 करोड़ का निवेश किया है। एक्सपोर्ट में प्रदर्शन के मामले में मध्यप्रदेश बेहतर है। हम देवास और मालनपुर में यूनिट का विस्तार करेंगे।
Sun Pharma looking to expand its existing facilities in Madhya Pradesh in Dewas and Malanpur: Mr. Dilip Shanghvi, Founder, Sun Pharma#MagnificentMP #ITrustMP pic.twitter.com/FN4Ilizwmi
— Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019
संजीव पूरी :
आईटीसी के चेयरमैन संजीव पूरी ने समिट को फोकस इवेंट बताया। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग में मप्र हमारा सबसे बड़ा भागीदार है। यह साल हम यहां बड़ी खरीददारी करते हैं। पूरी ने कहा, गेंहू में सबसे अच्छा शरबती यहां है लेकिन उत्पादकता कम है। हम यहां सामुदायिक पानी संरचना बना रहे हैं। संजीव पूरी ने 700 करोड़ का निवेश करने की बात कही।
Its a privilege to be here. I congratulate CM Kamal Nath for this focused event. In a short period of time a slew of interventions to make investment rewarding has been seen. Capital goes to places where it can flourish and multiply: Shri sanjeev Puri, Chairman, ITC Ltd. pic.twitter.com/lEaxHtfIVA
— Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019
एम श्रीनिवासन :
इंडिया सीमेंट के एम श्रीनिवासन ने कहा कि मप्र ऐसा राज्य जहां कई तरह के लाभ है। यहां सभी तरह के संसाधन है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बोलते कम है, लेकिन निर्णय तुरंत लेते हैं। हमारा ढाई मिलियन टन सीमेंट प्लांट खंडवा में है। आने वाले वक्त में इसकी क्षमता दोगुनी की जाएगी।
रवि झुनझुनवाला :
एचईजी ने रवि झुनझुनवाला ने कहा, पूर्व सीएम अर्जुनसिंह ने हमें भोपाल में 30 किमी दूर जमीन उपलब्ध कराई थी। वहां हमने ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड का काम शुरू किया है। आज हमारा कारोबार दो हजार करोड़ तक पहुंच गया है। रवि ने बिजली समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि देश का पहला हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट मप्र में है। झुनझुनवाला ने कहा कि बीते 10 महीनों से वह मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में है।
MP was the first state to allow private sector investment in power. We are investing Rs 1200 crore in expansion of existing plants: Mr. Ravi Jhunjhunwala, Chairman & MD, HEG Ltd#MagnificentMP #ITrustMP pic.twitter.com/HMSbrnWn7q
— Magnificent MP (@InvestinMP) October 18, 2019
चंद्रजीत बनर्जी :
सीआईआई के निर्देशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि छिंदवाड़ा का स्किल सेंटर काफी बेहतरीन है। इससे हम देश नहीं बल्कि बाहर भी उदाहरण के तौर पर पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा हम जबलपुर और भोपाल में मॉडल करियर सेंटर खोलेंगे। इससे 40-50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (24 मई 2022, मंगलवार) उतार चढ़ाव के बाद शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.00 अंक यानी कि 0.43% नीचे 54,052.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.50 अंक यानी कि 0.55% की गिरावट के साथ 16125.15 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि बैंक निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 34290 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 9.83 % बढ़कर 25.70 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयर लाल रहे जो एक व्यापक बिक्री की स्थिति दर्शाते हैं। निफ्टी शेयरों में डॉ रेड्डी, जीएनएफ सी, पावर ग्रिड, कोटक बैंक में सर्वोच्च तेजी रही। वहीं डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ग्रासिम, हिंदलिवर सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्र के लिए मंदी का संकेत है। पिछले 14 दिनों से निफ्टी 15750 से 16410 के बीच ट्रेड कर रहा है। किसी भी तरफ इन दोनों स्तरों में ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली बड़ी दिशा निर्धारित होगी। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 21 दिनों के मूविंग एवरेज की नीचे समाप्ति दी है जो उसमे कमजोरी का संकेत है।
हालांकि मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी की है, ये निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी 16000 पर मजबूत सपोर्ट ले सकता है, तेजी की दशा में 16300 का स्तर एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33600 तथा अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 73 अंकों की बढ़त के साथ 54,362 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 16,241 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Magnificent MP : पांच देशों की कंपनियों ने दिए 4385 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
दैनिक भास्कर हिंदी: Magnificent MP : पिछले तीन साल के मुकाबले, कमलनाथ सरकार में ज्यादा हुआ निवेश
दैनिक भास्कर हिंदी: मैग्नीफिसेंट एमपी में 650 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में निवेशकों को लुभाने मैग्नीफिसेंट एमपी की तैयारियां जोरों पर