अल्पमत में महा आघाडी सरकार, उद्धव इस्तीफे दें : राणे

Maha Aghadi government in minority, Uddhav should resign: Rane
अल्पमत में महा आघाडी सरकार, उद्धव इस्तीफे दें : राणे
अपमानजनक व्यवहार के चलते शिंदे ने उठाया यह कदम  अल्पमत में महा आघाडी सरकार, उद्धव इस्तीफे दें : राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई । केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि महाविकास आघाडी सरकार अल्पमत में आ गई है, इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे में नैतिकता नहीं है इसलिए वे कुर्सी नहीं छोड़ रहे हैं। राणे ने कहा कि बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने पार्टी नेताओं के सामने शर्त रखी है कि अगर शिवसेना भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाए तो बात बन सकती है इससे साफ होता है कि शिंदे की भूमिका हिंदुत्ववादी है और ढाई साल पहले हुई ठगी को वे स्वीकार कर रहे हैं। 

राणे ने कहा कि इससे यह भी साफ होता है कि सत्ता के लिए समझौते किए गए। शिवसेना के 35 विधायक चले गए हैं ऐसे में उद्धव ठाकरे अब किस बात का इंतजार कर रहे हैं। शिंदे सही समय पर सही फैसला लेने के लिए बधाई की पात्र हैं वरना आनंद दिघे के साथ जो हुआ वो उनके साथ भी हो सकता था। राणे ने कहा कि शिंदे के शहरी विकास मंत्रालय के कामकाज में आदित्य ठाकरे हस्तक्षेप करते थे इसके चलते वे नाराज थे। शिंदे सिर्फ नाम के मंत्री थे। मातोश्री के बाहर किसी के पास कोई अधिकार नहीं है। शिवसेना की सरकार केवल मातोश्री और उनके रिश्तेदारों के लिए काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से विकास के सारे काम ठप पड़े हुए हैं। सिर्फ विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की जा रही है। इसलिए कहना पड़ेगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। राणे ने दावा किया कि वर्षा पर सिर्फ 11 विधायक पहुंचे थे।   

Created On :   21 Jun 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story