दैनिक भास्कर हिंदी: मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही महा आघाड़ी सरकारः कंगना रनौत

January 2nd, 2021

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने घर में अवैध निर्माण के आरोपों को गलत बताया है। शनिवार को कंगना ने ट्विट कर कहा कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार मेरे खिलाफ दुष्प्रचार में लगी है। अभिनेत्री ने कहा कि मैंने कोई फ्लैट नहीं जोड़ा है। मैं जिस इमारत में रहती हूं, वह पूरी इमारत एक ही तरह से बनी है। हर फ्लोर पर एक फ्लैट है, जिसे मैंने खरीदा है। उन्होंने कहा कि बीएमसी मुझे परेशान कर रही है पर मैं इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में लड़ाई लडूंगी। 

गौरतलब है कि दो साल पुराने मामले में पिछले दिनों मुंबई के दिंडोसी कोर्ट की तरफ से बीएमसी को राहत दी गई है, वहीं कंगना रनौत पर नियमों का गंभीर उल्लघंन करने का आरोप लगा है।कंगना के खार स्थित घर में अवैध निर्माण का आरोप है। अब उसी मामले में सिविल कोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका को खारिज कर दिया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया कि कंगना ने घर बनाते वक्त नियमों का गंभीर उल्लघंन किया। कोर्ट ने कहा है कि कंगना ने तीन फ्लैट को एक यूनिट में बदला है। उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को भी अपनी सहुलियत के लिए कब्जा लिया है।