- Home
- /
- अन्ना हजारे के अनशन स्थगित करने पर...
अन्ना हजारे के अनशन स्थगित करने पर महा विकास आघाडी ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्व्रारा अनशन स्थगित किए जाने पर महा आघाडी सरकार के मंत्रियों ने सवाल उठाए हैं। राकांपा नेता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए अन्ना हजारे ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लेकर अनशन शुरु करने का निर्णय लिया था लेकिन भाजपा नेताओं से मिलने के बाद वे पीछे हट गए।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में भी अन्ना के अनशन स्थगित करने को लेकर सवाल किया गया है। पार्टी ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर अन्ना अपनी भूमिका साफ करें। वे बताएं कि किसान आंदोलन को लेकर क्या सोचते हैं। संपादकीय में कहा गया है कि अन्ना हजारे का अनशन अस्त्र पहले भी कई बार म्यान में जा चुका है। यदि भाजपा नेताओं के आश्वासन से अन्ना संतुष्ट हो गए हैं तो बताएं कि मुख्य प्रश्न कृषि कानून और किसानों के खिलाफ बल प्रयोग पर उनकी भूमिका क्या है।
Created On :   30 Jan 2021 6:07 PM IST